उदयपुर 4 जून 2022 । जयपुर में 1 से 5 जून को आयोजित हो रही राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में उदयपुर की शौर्या ने दो नये कीर्तिमान के साथ 8 पदक जीते जिसमें क्रमशः 5 स्वर्ण 2 रजत तथा एक कांस्य पदक शामिल है।
जिला तैराकी संघ के सचिव प्रदीप आमेटा ने बताया की शौर्या ने राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में 1500, 800, 400 मीटर फ्री स्टाइल, 4×200 फ्री स्टाइल रिले, 4×100 मेडले रिले में स्वर्ण, 100,200 बैक स्टाइल में रजत तथा 4×100 मीटर फ्री स्टाइल में कांस्य पदक प्राप्त कर उदयपुर का नाम रोशन किया है।
शौर्या ने राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में 4×200 रिले एवं 4×100 मेडले रिले में दो नए कीर्तिमान भी बनाए है ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal