उदयपुर 20 अप्रेल / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के स्पोट्स विभाग की मेजबानी में श्रमजीवी महाविद्यालय के बेडलिया सभागार में आयोजित ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी पॉवर लिफ्टिंग पुरूष वर्ग के स्वर्ण, रजत, कास्य पदक विजेता के बाद चैम्पियनशीप के लिए रविवार देर रात चली कड़ी टक्कर के बाद चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मोहाली ने चैम्पियनशीप ट्राफी अपने नाम की, दूसरे स्थान पर मद्रास विश्वविद्यालय चैन्नई व तीसरे स्थान पर अन्ना विश्वविद्यालय आन्ध्रा रही। सभी विजयी प्रतिभागियों को कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, स्पोटर््स बोर्ड सचिव डॉ. भवानीपाल सिंह राठौड, विनोद साहू, इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष हेमेन्द्र चौधरी, डॉ. रोहित कुमावत ने विजयी प्रतिभागियो को चमचमाती ट्राफी देते हुए शुभकामनाए दी।
देर रात 120 किलो वेट में हुए मुकाबले में एसबीबी विश्वविद्यालय जालंधर के अनिल शर्मा ने स्कवेट में 350 किलो, बेंच प्रेस में 242.5 किलो, डैड लिफ्ट में 297.5 किलो कुल 890 किलो वजन उठा स्वर्ण पदक अपने नाम किया। डॉ. आर.एल.ए. विश्वविद्यालय के धमेन्द्र शर्मा ने स्कवेट में 342.5 किलो, बेंच प्रेस में 230 किलो, डैड लिफ्ट में 310 किलो कुल 882.5 किलो वजन उठा रजत पदक अपने नाम किया। चण्डीगढ विवि के गौरव शर्मा ने स्कवेट में 380 किलो, बेंच प्रेस में 192.5 किलो, डैड लिफ्ट में 285 किलो कुल 857.5 किलो वजन उठा कास्य पदक अपने नाम किया।
120 किलो से अधिक भार वर्ग में आरटीएमएन विवि नागपुर के अंकित ने स्कवेट में 380 किलो, बेंच प्रेस में 300 किलो, डैड लिफ्ट में 275 किलो कुल 955 किलो वजन उठा स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अंकित पूरे प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा वजन उठाने वाले खिलाड़ी बने। चण्डीगढ विवि के लक्ष्य त्यागी ने स्कवेट में 325 किलो, बेंच प्रेस में 255 किलो, डैड लिफ्ट में 290 किलो कुल 870 वजन उठा रजत पदक अपने नाम किया। भारतीहार विवि के पी. निशांत ने स्कवेट में 342.5 किलो, बेंच प्रेस में 220 किलो, डैड लिफ्ट में 307.5 किलो कुल 870 किलो वजन उठा कास्य पदक अपने नाम किया।
महिला पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए टीमों के आने क्रम शुरू:-
सचिव भवानी पाल सिंह राठौड़ ने बताया कि 22 अप्रेल से शुरू होने वाली ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी पॉवर लिफ्टिंग महिला वर्ग की प्रतियोगिता में देश भर की 95 विश्वविद्यालयों के 700 से अधिक महिला पॉवर लिफ्टर के भाग लेने की संभावना है। सोमवार को पंजाब, हरियाणा, आन्ध्रा, गुजरात, महाराष्ट्र की 25 टीमे उदयपुर पहुंच गई है जिन्हे शहर की विभिन्न धर्मशालाओं में ठहराया गया है।
आफिसल मिटिंग मंगलवार को:-
आयोजन सहसचिव डॉ. दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार को सायं 04 बजे श्रमजीवी महाविद्यालय के सभगार में आफिसल मिटिंग होगी जिसमें प्रतियोगिता से सम्बंधित नियमों को टीम के साथ आये कौच को अवगत कराया जायेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal