राजस्थान सरकार की खेल अकादमियों में सलेक्शन के लिए ट्रायल 8 मई से शुरू होगी। जयपुर द्वारा राज्य में संचालित खेल अकादमियो के लिए चयन स्पर्धा वर्ष 2022-23 की सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में 8 मई से प्रारम्भ होकर 14 मई 2022 तक चलेगी।
ज़िला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि जिले के इच्छुक बालक-बालिका खिलाडी ने अपना आवेदन पत्र जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र, लवकूश इण्डोर स्टेडियम, उदयपुर एवं राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद की वेबसाइट www.rssc.in से डाउनलोड कर सकते है। खिलाड़ी आवेदन पत्र भरकर जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र, उदयपुर में 5 मई तक या सीधे सचिव राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद सवाई मानसिह स्टेडियम जयपुर को 7 मई तक भिजवा सकते है।
विगत 2 वर्ष कोविड-19 के कारण खेल अकादमी की चयन स्पर्धा आयोजित नही होने पर इस वर्ष खिलाडियो को आयु में विशेष छुट देते हुए आवेदन करने वाले खिलाड़ी की आयु 1 जुलाई 2022 को बालिका वर्ग में न्युनतम 14 वर्ष तथा अधिकतम 18 वर्ष व बास्केटबाल में सीनियर बालक वर्ग में न्युनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 20 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है, एवं राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद द्वारा संचालित खेल अकादमी में विद्यमान प्रशिक्षणार्थी खिलाडियो के लिए अधिकतम आयु सीमा उनके परिणाम के आधार पर 20 वर्ष होगी तथा बालक सीनियर वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष होगी।
सीनियर बालक बास्केटबॉल अकादमी जयपुर/जैसलमेर में प्रवेश हेतु नेशनल मेडलिस्ट खिलाडियो में प्रवेश हेतु नेशनल मेडलिस्ट खिलाडियो को ही रखा जाएगा, इसमें एसजीएफआई मेडलिस्ट/ विश्वविद्यालय जोनल मेडलिस्ट/ सीनियर नेशनल प्रतियोगिता का प्रतिभागी या ओपन नेशनल प्रतियोगिता में मेडलिस्ट खिलाडी को ही चयन स्पर्धा में सम्मिलित किया जाएगा।
चयन स्पर्धा के समय अपने मूल दस्तावेज साथ में लेकर जाए व स्पर्धा में खेल किट में उपस्थित होना आवश्यक है। चयन स्पर्धा एक खेल की 2 दिन में जयपुर मुख्यालय पर आयोजित होगी, जिस पर रजिस्ट्रेशन मेडिकल टेस्ट बैटरी टेस्ट एवं खेल कौशल टेस्ट लिए जाएंगे तथा अन्तिम चयनित खिलाडियो का अकादमी में प्रवेश से पूर्व मेडिकल टेस्ट / जांच हाई परफॉर्मेस स्पोर्ट्स ट्रेनिग एण्ड रिहैबिलिटेशन सेन्टर जयपुर में की जाएगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal