ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ उदयपुर द्वारा उदयपुर में दूसरी राजस्थान स्टेट सब-जूनियर ग्रेपलिंग रेसलिंग चैंपियनशिप - 2022 का आयोजन दिनांक 12 जून 2022 रविवार को “द विजन अकैडमी” स्कूल (यूनिट ऑफ आरएमवी) में किया गया। जिसका उद्घघाटन शिखा सक्सेना डिप्टी डायरेक्टर ऑफ टूरिज्म उदयपुर के द्वारा किया गया।
ग्रेपलिंग कमिटी उदयपुर के प्रेसिडेंट पायल मेहता ने बताया कि दिनांक 12 जून 2022 को प्रतियोगिता के आयोजन में 9 जिलों के 154 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें से अलग अलग ज़िलों के खिलाड़ियों ने “गी” एव “नो-गी” प्रतियोगिता में 80 गोल्ड , 47 सिल्वर, 27 ब्रॉन्ज मेडल जीते।
उदयपुर टीम के कोच रेंशी मांगीलाल सालवी ने बताया कि उदयपुर टीम ने अपना अविस्मरणीय प्रदर्शन करते हुए गी व नोगी वर्ग में अलग अलग भार वर्ग में संजीवनी केलावत दो गोल्ड,जतिन पटेल गोल्ड सिल्वर, लक्ष्यराज वसीटा दो गोल्ड, हेतार्थ जैन दो सिल्वर, अभिनव सालवी दो गोल्ड, यथार्थ सनाढ्य सिल्वर व ब्रॉन्ज, कार्तिक सोनी सिल्वर व ब्रॉन्ज, सुहानी सोनी गोल्ड व सिल्वर, ध्येय जैन गोल्ड व सिल्वर, यशवर्धन सिंह राव दो ब्रॉन्ज, नील परमार गोल्ड व सिल्वर, भास्कर लोहार ब्रॉन्ज, तनवी टांक गोल्ड, तनिषा सिल्वर, मिहिका सालवी सिल्वर, प्रत्युष ब्रॉन्ज, आदित्य सालवी ब्रॉन्ज, हर्ष दो गोल्ड, तनवी ने दो गोल्ड मेडल प्राप्त किए।
विजेता खिलाड़ी उतराखंड़ में होने वाली सब- जुनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में सौरभ पालीवाल, विनोद आस्वानी, कुलदीप सिंह राव, प्रियंका टण्डन, मीनाक्षी अरोरा, संगीत मेहता, दीपशिखा कविया एवं शालिनी ने उपस्थित रह कर खिलाड़ियों को आशीर्वाद प्रदान किया।
प्रतियोगिता जनरल सेक्रेटरी राजस्थान ग्रेपलिंग कमेटी महेश कुमावत, अध्यक्ष जय राम, टेक्निकल डाइरेक्टर निशीकांत ठाकुर एवं GCU जनरल सेक्रेटरी तुषार मेहता, लीगल एडवाइजर प्रवीण कुमार, मांगीलाल सालवी उपाध्यक्ष, कपिल टांक कोषाध्यक्ष, रुक्मणि लोहार की उपस्थिति में सम्पूर्ण कराई गई।
महेश कुमावत ने बताया कि यह खेल भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है व भारतीय कुश्ती संघ के ही अंतर्गत आता है एवं यह प्रतियगिता ग्रेपलिंग कमेटी उदयपुर द्वारा पूरी तरह से निशुल्क सम्पूर्ण कराई गई है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal