राज्य स्तरीय जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता का 24 नवम्बर से उदयपुर में आगाज होगा


राज्य स्तरीय जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता का 24 नवम्बर से उदयपुर में आगाज होगा

शहरवासियों को अंतराष्ट्रीय महिला खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने को मिलेगा

 
handball

उदयपुर। 39 वीं राज्यस्तरीय जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता 2022 - 23 (बालक/ बालिका वर्ग) का आयोजन 24 नवंबर से उदयपुर में होगा । जिनमे शहर वासियों को अंतराष्ट्रीय महिला खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने को मिलेगा। 

प्रतियोगिता में 59 टीम के 708 खिलाड़ीयो के साथ अंतराष्ट्रीय वर्ल्ड चैम्पियनशिप के खिलाड़ीयो का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण होगा । प्रतियोगिता के आयोजन सचिव मदन राठौड़ ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राज्य की 32 टीमें बालक वर्ग तथा 27 टीमें बालिका वर्ग से आएगी जिसमे कुल 708 खिलाड़ी 120 खेल प्रशिक्षक तथा 20 से अधिक अंतराष्ट्रीय निर्णायक रहेंगे । प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रतिनिधित्व करने वाली खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहेगा ।

प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष वीरमदेव सिंह कृष्णावत ने बताया कि 24 नवंबर से 27 नवंबर तक आयोजित होने वाली 4 दिवसीय प्रतियोगिता में शहर में 900 से अधिक खेलप्रेमी शिरकत करेंगे तथा उद्घाटन सत्र 24 नवंबर गुरुवार प्रात 11:30 बजे महाराणा भोपाल स्टेडियम में आयोजित होगा । 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के खेल एवं युवा मामलात मंत्री अंतर्राष्ट्रीय पोलो खिलाड़ी अशोक चांदना तथा अध्यक्षता वल्लभनगर विधायक पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी श्रीमती प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत रहेगी। विशिष्ट अतिथि रूप में जैसलमेर विधायक रूपा राम धनदे, हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के महासचिव डॉ तेजराज सिंह खंगारोत आदि रहेंगे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए संघ के संरक्षक लोकेश कोठारी, कोषाध्यक्ष दीपक मोहन चौबीसा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ जोगेंद्र सिंह खंगारोत एवं सभी पदाधिकारी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे रहे है। जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन के तकनीकी मार्गदर्शन के साथ प्रशासन का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है।

आयोजन की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रवक्ता रणवीर सिंह जोलावास ने बताया कि उदयपुर जिला हैंडबॉल संघ अध्यक्ष वीरमदेव सिंह कृष्णावत का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का उदयपुर में आयोजन करा कर जनजाति क्षेत्र की प्रतिभाओं की को अधिकाधिक हैंडबॉल खेल से जोड़ते हुए उनकी शारीरिक दक्षता तथा स्फूर्ति की अद्भुत योग्यता से उन्हें अंतराष्ट्रीयस्तर की प्रतियोगिताओं से जोड़ना है । 

जोलावास ने बताया कि इससे पहले वर्ष 2001 तथा 2004 में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता उदयपुर में हुई तथा उदयपुर ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया । कोरोना काल तथा लंबे अंतराल उपरांत उदयपुर में राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर उत्साह है तथा यह पहला अवसर है जब जूनियर प्रतियोगिता में सर्वाधिक 59 टीमें तथा 900 से अधिक हैंडबॉल प्रेमी एकसाथ खेल को बढ़ाएंगे तथा सँस्कृति का आदान प्रदान करेंगे । 

मैचों के सफल आयोजन के लिए महाराणा भूपाल स्टेडियम में 4 खेल मैदान बनाए गए है, जहा नियमित मैच आयोजित होंगे। यह अवसर होगा जब शहरवासी अंतराष्ट्रीय महिला खिलाड़ियों के मैच का आनन्द लेंगे तथा नयी प्रतिभाशाली पीढ़ी इस खेल से जुड़ते हुए 21 वी सदी के भारत के जीवन कौशल का आदान प्रदान करेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal