खेलगांव में स्वीमिंग ट्रेनिंग शुरू


खेलगांव में स्वीमिंग ट्रेनिंग शुरू

खेलगांव तरणताल का वर्ष 2022 के सत्र का शुभारम्भ

 
swimming

कोरोना महामारी 2020 और 2021 में मार्च के महीने में ही पहली और दूसरी लहर शुरु होने के कारण स्वीमिंग पूल्स बंद कर दिए गए थे। लेकिन अब कोरोना की रफ्तार कम हो गई है इसी को देखते हुए कल  महाराणा प्रताप खेलगांव स्थित तरणताल का सत्र 2022 का विधिवत शुभारम्भ किया गया। अब उदयपुरवासी गर्मियों में स्वीमिंग पूल का आन्नद ले सकेंगे। 50 मीटर की लम्बाई और 8 फीट गहरा उदयपुर का सबसे बड़ा और सबसे आधुनिक खेलगांव स्वीमिंग पूल शुरू हुआ। जिसमें 8 लेन है। 

आठ बैच में तैराकी प्रशिक्षण का कार्य

खेल अधिकारी शकील हुसैन की प्रातः 06ः00 से 9ः15 एवं सायं 4ः00 से 7ः15 तक कुल आठ बैच में तैराकी प्रशिक्षण का कार्य आमजन हेतु किया जायेगा। साथ ही जो बच्चे तैराकी के लिए इच्छुक है तरणताल पर उपरोक्त समयानुसार सीधा सम्पर्क कर सकते है। 

यहां पर 2 प्रशिक्षक, 3 ट्रेनर और 3 लाइफगार्ड हैं।  स्टूडेंट, दिव्यांग और सीनियर सिटीजन के लिए फीस 1000 रुपए प्रतिमाह है। जबकि नॉन-स्टूडेंट के लिए 1200 रुपए है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal