उदयपुर किक बॉक्सिंग टीम के 22 खिलाड़ियों ने जीतें 21 गोल्ड सहित 38 पदक

उदयपुर किक बॉक्सिंग टीम के 22 खिलाड़ियों ने जीतें 21 गोल्ड सहित 38 पदक

राज्य किक बॉक्सिंग में उदयपुर टीम का जोरदार प्रदर्शन

 
Udaipur Kick Boxing

उदयपुर 24 मई 2022 । जयपुर के राजा पार्क स्थित इंडोर हॉल में आयोजित हुई तीन दिवसीय तृतीय राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उदयपुर टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 21 गोल्ड सहित कुल 38 पदकों पर अपना कब्जा जमाया।

जिला सचिव पंकज चौधरी ने बताया कि उदयपुर टीम के 22 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया एवं अविस्मरणीय प्रदर्शन करते हुए 21 गोल्ड, 7 रजत व 10 कांस्य पदक जीत द्वितीय रनरअप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

जिला संघ के अध्यक्ष डॉ. हीरेन्द्र कटारिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सम्पूर्ण राजस्थान से 16 जिलों के लगभग 350 से अधिक प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।

पदक विजेता खिलाड़ियों में गौरीक खण्डेलवाल (स्वर्ण), हीत वर्मा (स्वर्ण), देवेन्द्र वर्मा (कांस्य), दिव्यांक मेनारिया (रजत), नयनदीप राठौड़ (स्वर्ण), निवान पाल (कांस्य), कनिष्क सिंह अहारी (स्वर्ण, रजत), दिशान खण्डेलवाल (स्वर्ण), मनन खण्डेलवाल (कांस्य), सुधीर पूर्बिया (कांस्य), गगन अग्रवाल (स्वर्ण, कांस्य), अभिषेक डामोर (स्वर्ण), यश बंसल (कांस्य), भावेश चौधरी (स्वर्ण), आद्या अजय (रजत, कांस्य), नेत्रा श्रीमाली (रजत), हिमांगी शाह (स्वर्ण, कांस्य), दिशा मेनारिया (स्वर्ण), चार्वी अग्रवाल (स्वर्ण), हर्षी जैन (स्वर्ण), पूर्वा श्रीमाली (स्वर्ण), कोमल सुथार (रजत) रहे।

टीम के उदयपुर पहुँचने पर उदयपुर किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के चेयरमैन पुष्कर चौधरी ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं अर्पित की। सभी खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण अभिनव स्कूल, गायरियावास स्थित आरसीके के मार्शल आर्ट्स के मुख्य प्रशिक्षक पंकज चौधरी से प्राप्त किया। बुधवार को उदयपुर टीम के सभी खिलाड़ी गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में प्रातः कालीन आरती में सम्मिलित होंगे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal