6वीं राज्य स्तरीय 17/19 वर्ष बालक-बालिका शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन रमेश इंग्लिश स्कूल द्वारा प्रायोजित पुष्करणा भवन बीकानेर में दिनांक 14 -18 नवम्बर 2022 के मध्य हुआ। उक्त प्रतियोगिता में उदयपुर के प्रतिभागियों ने जीत का सेहरा बांधकर अपनी बादशाहत कायम रखी।
इस अवसर पर चेस इन लेकसिटी के संरक्षक तुषार मेहता, राजस्थान शतरंज संघ के उपाध्क्षय राजेंद्र तेली, चेस इन लेकसिटी अध्यक्ष राजीव भारद्वाज , सचिव विकास साहू व अन्य सभी पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई। प्रतियोगिता में बतौर कोच विद्या भवन के आयुष जैन व् मैनेजर के रूप में चेस इन लेकसिटी की कोषाध्यक्ष गायत्री कटारिया ने भूमिका निभाई।
17 वर्षीय बालिका शतरंज प्रतियोगिता में उदयपुर की दक्षीता कुमावत ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। चारवी पाटीदार ने भी रजत मेडल प्राप्त करके नेशनल टूर्नामेंट की* फाईनल टीम में जगह बना ली है। 17 वर्षीय बालक-बालिका शतरंज प्रतियोगिता में उदयपुर जिले की टीम ने रजत पदक पर कब्जा जमाया। 19 वर्षीय बालक शतरंज प्रतियोगिता में पृथम स्थान हासिल किया है। 19 वर्षीय बालिका शतरंज प्रतियोगिता में उदयपुर की हिना काक ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। 17 वर्षीय बालक शतरंज प्रतियोगिता में उदयपुर के व्रशांक चौहान ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया और अरुण कटारिया ने 4 रैंक प्राप्त करके नेशनल की फाईनल टीम में जगह बनायी। 19 वर्षीय बालक शतरंज पृतियोगीता मे उदयपुर के प्रणय चोरडिया ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया महारशि जोशी ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया, मोनिल मारू ने ब्रॉन मेडल प्राप्त किया। मुदित महेश्वरी ने फोर्थ स्थान प्राप्त किया, तुषार दामोर ने पांचवा स्थान प्राप्त कर नेशनल के लिए टीम में जगह बनाई। प्रतियोगिता में बतौर कोच आयुष जैन व् मैनेजर के रूप में गायत्री कटारिया ने भूमिका निभाई।