अलख चेस अकेडमी के तत्वाधान में एक दिवसीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता अलख स्टडीज विद्यालय, चंदेरिया में आयोजित की गई। प्रतियोगिता के ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन एवं संघ के अध्यक्ष जयश भटनागर के अनुसार इस प्रतियोगिता को 5 आयु वर्ग में विभाजित कर सभी आयु वर्ग के बॉयज एवं गर्ल्स वर्गों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसी के साथ भाग लेने वाले सभी 220 प्रतियोगियों को भी प्राइज दिया गया।
सीनियर पुरुष वर्ग में प्रथम उदयपुर के तन्मय नलवाया द्वितीय भीलवाड़ा के गिरिराज सिंह राणावत, तृतीय भीलवाड़ा के राजेश आचार्य रहे सीनियर महिला वर्ग में प्रथम भीलवाड़ा की आराध्या उपाध्याय द्वितीय चित्तौड़ से दीपिका त्रिपाठी रहे। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बहुत उत्साह दिखाया. चित्तौड़ शहर के साथ निंबाहेड़ा, बड़ी सादड़ी, बेगू, बस्सी, कपासन, भीलवाड़ा और उदयपुर से भी खिलाड़ियों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि के रूप में भीलवाड़ा शतरंज संघ सचिव कैलाश डा़ड, सह सचिव सत्यनारायण उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता संयोजक एवं कोच कमलेश चौधरी के अनुसार तकनीकी सहायता हेतु चेस इन लेक सिटी उदयपुर से राजेंद्र तेली इंटरनेशनल आर्बिटर एवं फीड़े इंस्ट्रक्टर के साथ निलेश कुमावत फीड़े आर्बिटर एवं नेशनल इंस्ट्रक्टर, मनीष चंडालिया फीड़े आर्बिटर, कुशाल पटेल आर्बिटर उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता आयोजन समिति के कृष्ण चंद स्वर्णकार, शारीरिक शिक्षक रेखा चौधरी द्वारा महावीर इंटरनेशनल देशना वीरा केंद्र संस्थान के विमला सेठिया, सुनीता सिसोदिया एवं कल्पना मेहता का स्वागत किया गया। इस संस्थान द्वारा सभी प्रतियोगियों को फल एवं बिस्किट प्रदान किए गए। सीनियर खिलाड़ी राजेंद्र सिंह बेगू, आशुतोष कुमार, निलेश महेश्वरी, दीपक सोनी, नीरव दोषी, दीपिका त्रिपाठी, राजमल जाट के साथ नोबल स्कूल निदेशक संपत सिंह शेखावत, एईएन राकेश बसवाल, राकेश मोड, निखिल गर्ग, अभिलाषा सहित कई गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे। आयोजन को सफल बनाने के लिए जयश भटनागर द्वारा आभार व्यक्त किया गया. आगामी नवंबर में पुनः इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और संघ द्वारा खिलाड़ियों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी.
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal