वेस्ट जोन बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता: MLSU ने गुजरात टेक्नीकल यूनिवर्सिटी को हराया


वेस्ट जोन बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता: MLSU ने गुजरात टेक्नीकल यूनिवर्सिटी को हराया

 हरा कर तीसरे राउण्ड में प्रवेश

 
we

 मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की मेजबानी में अंतर विश्वविद्यालय वेस्ट जोन बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता 2022-23 के दूसरे दिन मेजबान मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की टीम ने अपने पूल के मैच में प्रतियोगिता दूसरे दिन गुजरात टेक्नीकल यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद को 54-31 से हरा कर तीसरे राउण्ड में प्रवेश किया। जिसमें अंशुमान ने 10, महावीर के 9, राजेश के 8 अंको का योगदान प्रमुख रहा।

आयोजन सचिव डॉ. भीमराज पटेल ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन टीम का उत्साहवर्धन करने के लिए प्रो. सी.पी. जैन, अधिष्ठाता विज्ञान महाविद्यालय, प्रो. पी.के. सिंह, अधिष्ठाता वाणिज्य एवं प्रबंधन महाविद्यालय, प्रो. बी. एल. आहूजा, निदेशक, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर एण्ड टेक्नोलोजी, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय व पूर्व डीन विज्ञान महाविद्यालय, उदयपुर, प्रो. नीरज शर्मा, अधिष्ठाता स्नातकोतर अध्ययन, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, मुकेश बारबर, उप रजिस्ट्रार, सुविवि, रोशन पटेल, एडिशनल एस.पी., अभय कमाण्ड सेन्टर उदयपुर, पर्बत सिंह जैतावत, एडिशनल एस.पी. राजसमन्द, के. जी. मून्दड़ा, रिजन चेयरमेन, लायन्स क्लब उदयपुर, परेश भाई अनिल भाई पटेल उद्योगपति उदयपुर, के. वी. रमेश, अध्यक्ष एवं दीपक वाही सचिव लायन्स क्लब, उदयपुर आदि गणमान्य उपस्थित थे।

अतिथियों का स्वागत डॉ. दीपेन्द्र सिंह चौहान व आयोजन सह-सचिव डॉ. हेमराज सिंह चौधरी ने पाग व उपरना पहना कर किया। आयोजन अध्यक्ष सी. आर. देवासी ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन अन्य पूल मैचों के परिणाम इस प्रकार है। पूल-ए 01. पारूल यूनिवर्सिटी, वड़ोदरा ने आर.डी. विश्वविद्यालय जबलपुर को 91-74 से हराया। 02. पीएडीएच सोलापुर यूनिवर्सिटी, सोलापुर ने निम्स यूनिवर्सिटी राजस्थान, जयपुर को 56-32 से हराया। 03. बरक्तुल्ला यूनिवर्सिटी, भोपाल ने सौम्या वी.वी. यूनिवर्सिटी, मुम्बई को 41-27 से हराया। 04. यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा, कोटा ने आरटीएम नागपुर यूनिवर्सिटी, नागपुर को 73-63 से हराया। पूल-बी 05. जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी, जयपुर ने आरजीपी विश्वविद्यालय, भोपाल को 53-38 से हराया। 06. सिम्बोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, पुणे ने नवसारी एर्गीकल्चर यूनिवर्सिटी, नवसारी को 51-17 से हराया। 07. निरमा यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद ने एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी, पूणे को 60-55 से हराया। पूल-सी 08. सावित्री बाई फूले पूणे यूनिवर्सिटी, पूणे ने वीर एन.एस. गुजरात यूनिवर्सिटी को 69-40 से हराया। 09. जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी, जोधपुर ने हेमाचन्द्राचार्य नार्थ गुजरात यूनिवर्सिटी, पाटन को 68-43 से हराया। 10. स्वर्णनिम गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, गांधीनगर ने सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी, जयपुर को 69-26 को हराया। 11. विक्रम यूनिवर्सिटी, उज्जैन ने राज ऋषि भरतहरि मत्सय यूनिवर्सिटी, अलवर को 71-39 को हराया। पूल-डी 12. डॉ. भीमसाहेब अम्बेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी, औरांगाबाद ने भूपाल नोबल्स यूनिवर्सिटी, उदयपुर को 72-46 को हराया। 13. शिवाजी यूनिवर्सिटी, कोल्हापुर ने गुजरात यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद को 88-45 से हराया। 14. आईटीएम यूनिवर्सिटी, ग्वालियर ने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय, इंदौर को 46-30 से हराया। 15. महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी, बीकानेर ने लोक जागरति केन्द्र यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद को 61-41 से हराया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal