पांच दिवसीय महिला वेस्ट जोन इंटर युनिवर्सिटी हॉकी प्रतियोगिता का आगाज कल


पांच दिवसीय महिला वेस्ट जोन इंटर युनिवर्सिटी हॉकी प्रतियोगिता का आगाज कल

अर्जुन अवार्डी अशोक कुमार ध्यानचंद रहेंगे मौजूद

 
hockey

उदयपुर 24 दिसंबर 2022 । जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स विभाग की मेजबानी उदयपुर शहर में पहली बार होने वाली पांच दिवसीय महिला  वेस्ट जोन इंटर युनिवर्सिटी हॉकी प्रतियोगिता का आगाज सोमवार को भूपाल नोबल्स खेल मैदान पर प्रातः 10.30 होगा। 

स्पोर्ट्स बोर्ड के सचिव डॉ. भवानीपाल सिंह राठौड ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ बीएन विश्वविद्यालय के चैयरमेन प्रदीप कुमार सिंह सिंगोली, बीएन विद्या प्रचारिणी सभा के सचिव प्रो. महेन्द्र सिंह आगरिया, प्रबंध निदेशक प्रो. मोहब्बत सिंह  राठौड़, सेन्ट्रल अकेडमी स्कूल के संस्थापक डॉ. संगम मिश्रा, कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत,  अर्जुन अवार्डी अशोक ध्यानचंद, रजिस्ट्रार डॉ हेमशंकर दाधीच संस्थान एवं एआईयू का झण्डरोहण कर करेगे।

कुलपति प्रो़ एस एस सारंगदेवोत ने शनिवार को बीएन विश्वविद्यालय, महाराणा प्रताप खेल मैदान का जायजा लिया और तैयारियों को अंतिम रूप दिया। मौके पर आई कमियों को सम्बंधित सदस्यों से दूर करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के नए वेरिएंट के मद्देनजर भी इस प्रतियोगिता के दौरान मास्क सहित सभी कोरोना गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्पर्धा में जोश के साथ रोचक मुकाबले देखने को तो मिलेंगे ही, यहां विभिन्न राज्यों के सांस्कतिक परिवेश का भी समागम होगा। विभिन्न प्रांतों से आए खिलाड़ियों की खेल भावना को खेल मैदान में देखना शहरवासियों के लिए भी रोचक व यादगार होगा।

टीमों का पहुंचना शुरू:- खिलाड़ियों का उपरणा पहना कर किया स्वागत

हॉकी संघ उदयपुर के सचिव डॉ. कुलदीप सिंह झाला ने बताया कि पांच दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए विभिन्न राज्यों की टीमों का उदयपुर पहुंचना शुरू हो गया है। हॉकी प्रतियोगिता भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के तीनों ग्राउंड एवं महाराणा प्रताप खेलगांव के टफ हॉकी मैदान में खेले जायेगे। प्रतियोगिता में राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा की 43 विश्वविद्यालयों की 850 से अधिक महिला खिलाड़ी इस खेल महाकुंभ में भाग ले रही हैं। 

शनिवार को बस व रेलवे स्टशनों पर पहुंची टीमों का डॉ. रोहित कुमावत, डॉ. अमित दवे, डॉ. सुभाष पुरोहित, डॉ. उत्तर प्रकाश शर्मा, बहादुर सिंह राणावत, डॉ. देवेन्द्र सिंह राठौड,  विक्रम सिंह , हरीश मेनारिया, डॉ. मनीष पालीवाल ने उपरणा, माला पहना कर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया।  

टीम व उनके साथ पहुंचे कोच व मैनेजर्स ने कहा कि झीलों की नगरी के खुशनुमा वातावरण में आकर वे अच्छा महसूस कर रहे हैं व हमारी मंशा यहां से अपनी टीम के पदक जीतकर लौटना है। टीमों ने विश्राम के बाद ग्राउंड पर पहुंच कर तैयारियों के बारे में जाना तथा वार्मअप भी किया। खिलाड़ियों को आवास, खाने, पीने एवं आने जाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है। डबोक परिसर में बने होम्योपेथी, फिजियोथेरेपी, बीएड कॉलेज हॉस्टल के अलावा गौड छात्रावास, डबोक गेस्ट हाउस, आगंनवाड़ी हॉस्टल में ठहरने की विशेष व्यवस्था की गई है।

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के निर्णायकों की भूमिका

डॉ. दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि पांच दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता के सभी मैंचो में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के निर्णायकों की भूमिका रहेगी जिसमें मुख्य रूप से ओलम्पिक खिलाड़ी एवं खेल रत्न से सम्मानित मेजर ध्यानचंद के पुत्र अर्जुन अवार्डी अशोक ध्यानचंद की मौजूदगी रहेगी। उक्त जानकारी निजी सचिव कृष्णकांत कुमावत ने दी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal