पहली बार उदयपुर में वेस्ट जोन स्केटिंग प्रतियोगिता, 5 राज्यों के स्केटर्स होंगे शामिल


पहली बार उदयपुर में वेस्ट जोन स्केटिंग प्रतियोगिता, 5 राज्यों के स्केटर्स होंगे शामिल 

सीपीएस स्कूल की मेजबानी में होगा आयोजन, वेस्ट जॉन के 2600 से अधिक छात्र-छात्राएं लेंगे भाग

 
A

उदयपुर, 19 दिसम्बर। झीलों की नगरी उदयपुर में पहली बार सीबीएसई वेस्ट जोन स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन सेंट्रल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मेजबानी में आयोजित होगा। जिसमें वेस्ट जॉन के 2600 से अधिक छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।
 

सीपीएस स्कूल की चेयर पर्सन अलका शर्मा ने बताया कि 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, दमन, दीव, और दादर नगर हवेली के विद्यालय के 8 से 19 वर्ष के 2600 से अधिक छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 21 दिसंबर को सीपीएस स्कूल प्रांगण में आयोजित किया जाएगा । प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने सोमवार को किया।

उदयपुर में आयोजित हो रही यह प्रतियोगिता उदयपुर प्रशासन और उदयपुर स्केटिंग एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित की जा रही है। 22 दिसंबर से शुरू होने वाली प्रतियोगिता सीपीएस स्कूल परिसर और महाराणा प्रताप खेल गांव के स्केटिंग रिंक स्टेडियम पर आयोजित होगी साथ ही विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा। रॉकवुड स्कूल के निदेशक दीपक शर्मा ने बताया कि सीबीएसई वेस्ट जॉन स्केटर्स प्रतियोगिता की मेजबानी उदयपुर को मिलना बहुत ही गौरव की बात है। पांच राज्यों के हजारों बच्चे यहां अपना भाग्य आजमाएंगे। प्रत्येक श्रेणी में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्रदान किये जायेंगे। यहां से क्वालीफाई होने वाला राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal