BCCI अब आईपीएल टूर्नामेंट की लोकप्रियता और महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महिला IPL यानी विमेंस इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन मार्च 2023 में करेगा। 26 फरवरी से साउथ अफ्रीका में शुरू होने वाले महिला टी-20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।
विमेंस IPL का पहला सीजन 2 वेन्यू पर खेला जाएगा। 22 मैचों के इस मेगा इवेंट में हर टीम के पास 18 प्लेयर होंगे। वहीं, विदेशी खिलाड़ियों की संख्या 6 रखी गई है। पांच खिलाड़ी से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। विमेंस IPL फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसमें लीग स्टेज में हर टीम एक दूसरे के खिलाफ 2 मैच खेलेंगी। लीग स्टेज में टेबल पर टॉप में रहने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई होंगी।
महिला IPL टूनामेंट में पांच टीमों होगी। बीसीसीआई महिला आईपीएल का प्लान अगले सप्ताह होने वाली वार्षिक मीटिंग में रखेगा और निर्णय आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष के साथ बीसीसीआई के अधिकारी लेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal