उदयपुर के अचल, वर्ल्ड माइक्रोलाइट चैंपियनशिप में भारतीय टीम का करेंगे नेतृत्व


उदयपुर के अचल, वर्ल्ड माइक्रोलाइट चैंपियनशिप में भारतीय टीम का करेंगे नेतृत्व

भारत से पहली बार कोई टीम लेगी हिस्सा

 
achal aggarwal

उदयपुर 23 जुलाई 2024। उदयपुर के युवा उद्यमी और स्पोर्ट पायलट अचल अग्रवाल वर्ल्ड माइक्रोलाइट चौंपियनशिप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। 27 जुलाई से 3 अगस्त तक यूनाइटेड किंगडम के डीनथोर्प एयरफील्ड पर होने वाली एफ.ए.आई वर्ल्ड माइक्रोलाइट चौंपियनशिप में पहली बार भारतीय टीम हिस्सा ले रही है, जिसमे उदयपुर के स्पोर्ट पायलट व उद्यमी अचल अग्रवाल टीम का हिस्सा होंगे। 

इस चौंपियनशिप में विभिन्न देशों की टीमें हिस्सा ले रही है। स्पर्धा में 66 माइक्रोलाइट हवाई जहाज उड़ान भरेंगे। पायलट अचल अग्रवाल और उनके कोच कैप्टन शिव यादव भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। 500 किलो से कम वजन के हवाई जहाज माइक्रोलाइट श्रेणी में आते हैं एवं सिंगल या डबल सीटर होते हैं। अचल अग्रवाल वेट-शिफ्ट कंट्रोल श्रेणी का ओपन-कॉकपिट माइक्रोलाइट विमान उड़ाएंगे।

achal agrwal

चैंपियनशिप में कई प्रकार के नेविगेशन, प्रिसिशन व फ्यूल इकॉनमी टास्कस होंगे और हर एक टास्क में श्रेष्ठ पायलटस को मैडल मिलेगा। बिना किसी जीपीएस या अन्य नेविगेशन उपकरण के, केवल पेपर मैप देख कर करीब 150 किमी. तक के नेविगेशन टास्क होंगे जिसमे मैप में चिन्हित अनुसार अलग अलग लोकेशन पर विमान को ले जाना होगा और कम से कम समय मे व कम से कम ईंधन में ये सटीकता से ये टास्क करने वाले विजेता होंगे। स्पॉट लैंडिंग जैसे प्रिसिशन टास्क भी होंगे जिसमे रनवे पर चिन्हित निशान पर लैंडिंग करवानी होगी। डीनथोर्प एयरफील्ड, जहां ये चौंपियनशिप हो रही है, एक ऐतिहासिक एयरफील्ड है जो विश्व युद्ध में ब्रिटिश एयरफोर्स का एक प्रमुख एयरफील्ड था।

उल्लेखनीय है कि टीम में केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह भी शामिल थे लेकिन उनके मंत्री बन जाने के बाद समयाभाव के कारण वे नही जा पा रहे हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal