उदयपुर 8 मार्च 2025। बार एसोसिएशन उदयपुर द्वारा एडवोकेट प्रीमियर लीग 2025 के तहत क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए जिसमें फील्ड क्लब पर सेठजी इलेवन वर्सेस ओसवाल इलेवन का मुकाबला खेला गया जिसमें सेठ जी इलेवन 6 रन से विजय रही। द्वितीय मुकाबला नाहर इलेवन वर्सेस शिव इलेवन के बीच खेला गया जिसमें नाहर इलेवन 9 विकेट से विजय रही। तृतीय मुकाबला सेठ जी इलेवन वर्सेस मोगरा इलेवन के बीच में खेला गया जिसमें सेठ जी इलेवन ने 114 रन से विजय बनी।
उक्त मुकाबले के साथ एम बी ए क्रिकेट ग्राउंड में प्रथम मुकाबला साहू इलेवन वर्सेस एकलिंग नाथ इलेवन हुआ जिसमें साहु इलेवन 7 विकेट से विजय रही, द्वितीय मुकाबला रुद्र इलेवन वर्सेस नारायण इलेवन हुआ जिसमें नारायण इलेवन 24 रन से विजय रही, तृतीय मुकाबला देवड़ा इलेवन वर्सेस साहु इलेवन में हुआ जिसमें देवड़ा इलेवन 44 रन से विजय रही।
उक्त मैच की पूर्व संध्या पर ट्रॉफी अनावरण का कार्यक्रम हुआ जिसके मुख्य अतिथि मन्नालाल रावत लोक सभा सदस्य एवं चुन्नी लाल गरासिया राज्यसभा सदस्य रहे। साथ ही विशिष्ठ अतिथि जिला एवं सेशन न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने की।
बार एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह शक्तावत द्वारा अध्यक्षता करते हुए अपने स्वागत भाषण से सभी का स्वागत किया गया और कहा की वर्ष 2017 मे उक्त एपीएल का आगाज हुआ है जो निरन्तर चलता आ रहा है।
कार्यक्रम के संयोजक महेंद्र कुमार नागदा, सह संयोजक बजरंग प्रसाद शर्मा है। उक्त कार्यक्रम अतिथि गजपाल सिंह राठौड़ भाजपा जिला अध्यक्ष उदयपुर न्याय क्षेत्र के सभी न्यायिक अधिकारीगण वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ सभी मेंटर कप्तान व खिलाड़ी मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम में कुंभा संगीत के कलाकारों द्वारा राजस्थानी प्रस्तुतियां दी गई। प्रस्तुतियों के पश्चात ट्रॉफी अनावरण का कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम में बार एसोसिएशन उदयपुर के महासचिव महावीर प्रसाद शर्मा, उपाध्यक्ष देवीलाल जाट, सचिव अभिषेक कोठारी, वित्त सचिव राजकुमार शर्मा, पुस्तकालय सचिव खेमराज डांगी, सहवत सदस्य घनश्याम सिंह चौहान, सुनील दत्त शुक्ला नवीन वसीटा, मदन पटेल, दशरथ सिंह राजपुरोहित उपस्थित रह कर कार्यक्रम मे सहयोग किया जा रहा है। बार एसोसिएशन उदयपुर के महासचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि कल फिल्ड क्लब मे सेमिफाईनल मुकाबले होगे तथा 9 मार्च को फाईनल व समापन समारोह आयोजित किया जावेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal