ऑल इंडिया इंटर जोनल महिला हैंडबॅाल चैम्पियनशिप 2023-24 का आगाज


ऑल इंडिया इंटर जोनल महिला हैंडबॅाल चैम्पियनशिप 2023-24 का आगाज

उद्घाटन मकाबले में मेजबान विद्यापीठ ने 17-15 से जीत से की शुरूआत

 
women handball

उदयपुर 12 अप्रेल 2024 । पांच दिवसीय ऑल इंडिया इंटर जोनल महिला हैंडबॅाल चैम्पियनशिप 2023-24 के उद्घाटन समारोह की शुरूआत संभागीय आयुक्त डॉ. राजेन्द्र भट्ट, अध्यक्ष कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, विशिष्ट अतिथि भूपाल नोबल्स विद्या प्रचारिणी सभा के सचिव डॉ. महेन्द्र सिंह आगरिया, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह रूपाखेड़ी, वित्त सचिव शक्ति सिंह कारोही द्वारा दीप प्रज्जवलित तथा विद्यापीठ-एआईयू का झंडारोहण तथा खिलाड़ियों के मार्च पास्ट से की। कार्यक्रम में विद्यापीठ के कन्या महाविद्यालय तथा बीएड कॉलेज की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

women handball

आयोजन सचिव डॉ दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि पांच दिवसीय टुर्नामेंट में चारों जॉन की 16 टीमें भाग ले रही है। पहले दिन के खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के खिलाड़ियों से परिचय के साथ हुए उद्घाटन मैच में जर्नादनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ तथा चौधरी रणधीर सिंह युनिर्वसिटी जिंद के बीच खेला गया जिसमें विद्यापीठ की टीम ने मुकाबला 17-15 से जीता। 

चौधरी बंसीलाल युनिवर्सिटी भिवाई तथा युनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान के बीच हुए मुकाबला को राजस्थान युनिवर्सिटी ने 31-27 से ,गुरूनानक देव युनिवर्सिटी अमृतसर तथा एमएलएसयू उदयपुर के बीच हुए मुकाबला को गुरूनानक देव युनिवर्सिटी अमृतसर ने 22-4 तथा युनिवर्सिटी ऑफ देहली और महाराजा गंगासिंह युनिवर्सिटी बीकानेर के बीच खेले गए मुकाबले को युनिवर्सिटी ऑफ देहली ने 15-2 से, युनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता और तमिलनाडू की भारतहरि युनिवर्सिटी के बीच खेले गए मैच को़ भारत हरि विवि ने 20 - 09 से, प्रियर विवि सेलम - हेमचन्द्र यादव विवि दुर्ग के बीच हुए मुकाबले में प्रियर विवि ने 26-07 से जीत कर अगले राउंड में अपनी जगह बनाई।

women handball

मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त डॉ. राजेन्द्र भटट् ने जर्नादनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय की मेजबानी में भूपाल नोबल्स विवि के खेल मैदान पर आयोजित  पांच दिवसीय ऑल इंडिया इंटर जोनल महिला हैंडबॉल चैम्पियनशिप 2023-24 के उद्घाटन समारोह के दौरान अपने उद्बोधन में कहा  हमारा देश खेल प्रतिभाओं का धनी राष्ट्र है आवश्यकता है तो बस उन्हें तराशने तथा अवसर प्रदान करने की, जिससे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकें। 

उन्होंने कहा देश में आयोजित होने वाली इंटर कॉलेज और इंटर युनिवर्सिटी खेल प्रतियोगिताओ का मकसद खिलाड़ियों को ऐसे मौके देना है जिससे उनकी खेल प्रतिभा को निखार मिले। खास तौर पर महिला खिलाड़ियों का हैंडबॉल से जुड़ना बहुत अच्छी पहल है। राष्ट्रीय स्तर की इन प्रतियोगिताओं का आयोजन देश की खेल प्रतिभाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने का सुन्हरा अवसर है। जिससे खिलाड़ियों को स्वर्णिम उपलब्धियों के मार्ग खुलते है। महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देकर हम इन उपलब्धियों को और भी बढ़ा सकते हैं। 

women handball

अध्यक्षता करते हुए कुलपति कर्नल प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि विद्यापीठ खेलों तथा खिलाड़ियों दोनों के लिए समर्पित है। देश के खिलाड़ियों की उपलब्धिों से खेलों के प्रति लोगों की सोच में बहुत बड़ा बदलाव आया है। वर्तमान समय में खेलों का महत्व और रूतबा दोनों ही बढ़े हैं। देश की बेटियां भी देश के बेटों की तरह ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रही हैं। ये इस बात का द्योतक है कि अगर बेटियों को मौका दिया जाए तो वे भी बड़ा करगुजरने की क्षमता रखती हैं। 

उन्होंने कहा कि संस्थान ऑल इंडिया महिला पुरूष क्रोस कन्ट्री, वेस्ट जॉन महिला-पुरूष खो खो, ऑल इंडिया वेस्ट जोन हेंड बॉल महिला-पुरूष, ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी बॉक्सिंग, ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी पॉवर लिफ्टिंग महिला-पुरूष, वेस्ट जोन महिला हॉकी प्रतियोगिता का सफल आयोजन कर चुका है।

इस मौके पर प्रो सरोज गर्ग, डॉ. राजन सूद, डॉ. शैलेन्द्र मेहता, प्रो. गजेन्द्र माथुर, डॉ. पारस जैन, डॉ. हेमेन्द्र चौधरी, डॉ. युवराज सिंह राठौड़, डॉ. बलिदान जैन, डॉ. रचना राठौड़, डॉ. अमी राठौड़, डॉ. सुनीता मुर्डिया, डॉ. धर्मेन्द्र राजौरा, डॉ. हीना खान, सुभाष बोहरा, डॉ. नीरू राठौड़, प्रो. एसएस चौधरी, डॉ. संतोष लांबा, डॉ. रोहित कुमावत, डॉ. अपर्णा श्रीवास्तव, डॉ. गुणबाला आमेटा सहित विद्यापीठ के डीन डायरेक्टर्स तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन डॉ. हरीश चौबीसा ने किया जबकि आभार डॉ. दिलीप सिंह चौहान ने जताया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal