ऑल इंडिया इंटर जोनल महिला हैंडबॅाल स्पर्धा का दूसरा दिन


ऑल इंडिया इंटर जोनल महिला हैंडबॅाल स्पर्धा का दूसरा दिन 

कड़े मुकाबले में मेजबान विद्यापीठ की टीम पदक की रेस में आगे, सुखाड़िया विवि की टीम ने आज का मुकाबला भी हारा

 
women handball

उदयपुर 13 अप्रेल 2024 । जर्नादनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय की मेजबानी में भूपाल नोबल्स विवि के खेल मैदान पर आयोजित  पांच दिवसीय ऑल इंडिया इंटर जोनल महिला हैंडबाॅल चैम्पियनशिप 2023-24 के दूसरे दिन के खेल का शुभारंभ प्रो. मलय पानेरी, डाॅ. युवराज सिंह राठौड़, डाॅ. पारस जैन, डाॅ. धमेन्द्र राजौरा, डाॅ. हेमेन्द्र चैधरी, डाॅ.  डाॅ. बलिदान जैन, डाॅ. दिलीप सिंह चैहान, राष्ट्रीय स्तर के कोच डाॅ. सुशील सेन, आशीष नन्दवाना,  डाॅ. पंकज रावल, डाॅ. गजेन्द्र सिंह, डाॅ. जोगेन्द्र सिंह डाॅ. दिलीप सिंह शक्तावत, डाॅ. संतोष लाम्बा, डाॅ. रोहित कुमावत ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। 

आयोजन सचिव डाॅ. दिलीप सिंह चैहान ने बताया कि दूसरे दिन के मैंच में मेजबान विद्यापीठ की टीम ने कालीकट विवि को 14 गोल से हरा पदक की रेस में अपनी उपस्थिति बनाये रखी, वही दूसरी ओर से वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विवि ने आज के हुए कड़े मुकाबले में सुखाड़िया विवि को 18 गोल से हरा अगले दौर में अपनी टीम को प्रवेश कराया। 

अन्य मुकाबलों में चौधरी बंशीलाल विवि भिवानी ने कलकत्ता विवि को 14 गोल से, प्रियर विवि सेलम ने दिल्ली विवि को 02 गोल से, राजस्थान विवि जयपुर ने भारत हरि कोयम्टुर विवि तमिलनाडु को 21 गोल से, हेमचन्द्र यादव विवि दुर्ग ने महाराजा गंगा सिंह विवि बिकानेर को 09 गोल से हरा अगले राउंड में प्रवेश किया।  

निजी सचिव केके कुमावत ने बताया कि रविवार को कड़े मुकाबले होंगे जिसमें स्थानीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर का खेल देखने को मिलेगा। प्रतिदिन मैंच सुबह की पारी में  प्रातः 08 से 11 व सायं पारी में 04 से 06 बजे तक आयोजित किये जा रहे है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal