उदयपुर 8 मार्च 2025। 17 वीं ऑल इंडिया रेलवे हैंडबॉल चैंपियनशिप 2024-25 की मेजबानी का अवसर उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संघ द्वारा अजमेर मंडल को प्रदान किया गया है।
विजेंद्र कुमार सचिव एडीएसए एवं वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर अजमेर ने अवगत कराया की अजमेर मंडल खेलकूद संघ द्वारा प्रतियोगिता सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट राणा प्रताप नगर में दिनांक 8 मार्च 2025 से 11 मार्च 2025 तक कि जाएगी। सचिव सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट एवं एथलेटिक कोच भारतीय रेलवे राजेश कुमार द्वारा प्रतियोगिता को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया जा रहा है ।
इस प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे के विभिन्न जोनों की 12 टीमें जिसमें 4 महिला टीम एवं 8 पुरुष टीम भाग लेंगी इन टीमों में हैंडबॉल खेल के कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भाग लेंगे। खिलाड़ियों के ठहरने एवं खान-पान की व्यवस्था क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर में प्राचार्य जयप्रकाश द्वारा की गई है ।
प्रतियोगिता का उद्घाटन दिनांक 8 मार्च 2025 को मुख्य अतिथि संजय कुमार गुप्ता प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर उत्तर पश्चिम रेलवे प्रधान कार्यालय जयपुर के कर कमलों द्वारा किया जाएगा एवं विशिष्ट अतिथि अपर मंडल रेल प्रबंधक अजमेर बलदेव राम उपस्थित रहेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal