केन्द्रीय खेलकूद प्रशिक्षण शिविरों के लिए आवेदन आमन्त्रित


केन्द्रीय खेलकूद प्रशिक्षण शिविरों के लिए आवेदन आमन्त्रित

खिलाड़ी 25 अप्रैल तक क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र लवकुश इनडोर स्टेडियम उदयपुर में आवेदन पत्र जमा करवा सकते है

 
RSSC

उदयपुर 17 मार्च 2025 । राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद जयपुर के तत्वाधान में केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर आबूपर्वत में 21 मई से 10 जून तक, जयपुर में 19 मई 8 जून तक एवं बांसवाड़ा में केन्द्रीय जनजाति प्रशिक्षण शिविर 23 मई से 12 जून तक लगाया जाना प्रस्तावित है।

जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने बताया कि इन शिविरों में भाग लेने हेतु इच्छुक प्रतिभावान खिलाड़ी 25 अप्रैल तक क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र लवकुश इनडोर स्टेडियम उदयपुर में आवेदन पत्र जमा करवा सकते है। 

आवेदन पत्र www.rssc.in से डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए 31 मई 2025 को खिलाडियों की न्यूनतम आयु 14 वर्ष एवं अधिकतम आयु 17 वर्ष होना आवश्यक है। सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल प्रमाण पत्र या सरंपच द्वारा जारी प्रमाण पत्र के साथ खेल प्रमाण पत्र संलग्न करना भी आवश्यक है। चयनित खिलाडियो को यात्रा भत्ता, निःशुल्क आवास एवं भोजन व्यवस्था, खेल उपकरण, राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे।

डॉ.पालीवाल ने बताया कि आबू पर्वत में बालक-बालिका वर्ग में हैण्डबॉल, वालीबॉल, बास्केटबॉल, बाक्सिंग, एथलेटिक्स एवं तीरन्दाजी, जयपुर में बालक-बालिका वर्ग फुटबाल, क्रिकेट, जिम्नास्टिक जूडो, हॉकी, कुश्ती, कबड्डी, भारोत्तोलन, खो-खो, साइक्लिंग, बैडमिन्टन, टेबल-टेनिस, वूशु, तैराकी एवं जनजाति शिविर बांसवाड़ा में वालीबॉल, तीरन्दाजी, एथलेटिक्स, कबड्डी, हॉकी, खो-खो, फुटबाल, हैण्डबाल (बालक-बालिका वर्ग) तथा बास्केटबॉल (बालक वर्ग) में प्रशिक्षण शिविरो का आयोजन किया जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags