चौथी व पांचवीं ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता बंगाल के अरनायक घोष बने विजेता


चौथी व पांचवीं ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता बंगाल के अरनायक घोष बने विजेता

 
चौथी व पांचवीं ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता बंगाल के अरनायक घोष बने विजेता
चौथी व पांचवीं ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता में बंगाल के अरनायक घोष बने विजेता लेकसिटी के सह कोषाध्यक्ष निलेश कुमावत ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 7000 के नकद पुरस्कार विजेताओं को प्रदान किए गए

उदयपुर। चौथी व पांचवीं ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता में बंगाल के अरनायक घोष बने विजेता लेकसिटी के सह कोषाध्यक्ष निलेश कुमावत ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 7000 के नकद पुरस्कार विजेताओं को प्रदान किए गए प्रतियोगिता में देश के महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, मध्यप्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु सहित कई राज्यों के व विदेश के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 

सचिव व अंतरराष्ट्रीय निर्णायक विकास साहू ने बताया कि शहर में चैस इन लेकसिटी के निलेश कुमावत,गौतम कटारिया, ध्रुव दक, नमन पोरवाल, कुणाल छाबड़ा, पारुल राठौड़, भावेश पडियार, द्वारा यह मुहिम जिसमें लोक डाउन में घर पर बैठे विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ी व शतरंज प्रेमी इसमें हिस्सा ले सकते हैं। ऑनलाइन प्रतियोगिता लीचेस एप्लीकेशन द्वारा कराई जाती है इसमें शहर के अलावा देश व विदेश के कई कोनों से शतरंज खिलाड़ी ऑनलाइन हिस्सा ले सकते हैं। प्रतियोगिता की कुल अवधि 90 मिनट होती है। 

विजेता इस प्रकार रहे - बंगाल के अरनायक घोष, रित्विक, भावेश महाजन, मित्रबा गुहा, लेकसिटी के आयुष जैन, ध्रुव दक, वशांक चौहान, नमन पोरवाल, दक्षिता कुमावत, आयुष लोढ़ा, दिव्यांशु बाबेल, यजत व्यास, आन्या चावत, सहित कई अन्य खिलाड़ियों ने नकद पुरस्कार पर कब्जा जमाया।  

इसी प्रकार पांचवी ऑनलाइन प्रतियोगिता में इंटरनेशनल मास्टर रोमन केजीन, पीयूष कुमार, शैलेश जयसवाल, रामकृष्णन, भावेश महाजन, आर्यन अभिजीत शाह, इंटरनेशनल मास्टर राजेश, ग्रैंड मास्टर मानिक मिकोलास, इंटरनेशनल मास्टर हिमेल व लेकसिटी के खिलाड़ियों में हेमेंद्र सिंह मकवाना, निमित्त जैन, काव्य सोमानी, अतुल हिंगड़, सहित कई खिलाड़ियों ने पुरस्कार पर कब्जा जमाया।  

चैस इन लेकसिटी द्वारा शहर में लोक डाउन के चलते के चलते ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिताएं व कोचिंग आदि की सुविधाएं दी जा रही है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal