उदयपुर जिले के असद अली पालीवाला और परीक्षित मीणा का आल इंडिया जूनियर फुटबॉल चैंपियनशिप (जूनियर नेशनल फुटबॉल) मे चयन हुआ है I
ये दोनों खिलाडी जबलपुर (मध्यप्रदेश ) मे 26 सितम्बर से आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के तत्वाधान मे होने वाली नेशनल चैंपियनशिप मे राजस्थान की टीम का प्रतिनिधित्तव करेंगे I हाल ही में दोनों खिलाड़ी 22 सितंबर तक कोटा में चल रहे कैम्प में कड़ी मेहनत कर रहे हें I जिला फुटबॉल संघ उदयपुर के सचिव शकील अहमद ने खिलाड़ियों क़ो बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनायें प्रेषित की I
इससे पूर्व बारां में खेली गई राज्य स्तरीय जूनियर (Under-17) फुटबाल चैम्पियनशिप 2023 में उदयपुर जिला ने मेजबान बारां को कड़े संघर्ष के बाद 1-0 से परास्त कर खिताब जीता I यह तक की 30 मई 2023 को हनुमानगढ़ में खेली गई राजस्थान सब जूनियर (Under-14) प्रतियोगिता में भी उदयपुर ने बीकानेर को 2-0 से हरा कर चैम्पियनशिप जीती है, जो एक रिकार्ड हैI
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal