जिले में अधिकृत 17 कोच निखार रहे है खेल प्रतिभाओं को

जिले में अधिकृत 17 कोच निखार रहे है खेल प्रतिभाओं को

कलक्टर ने निर्देश पर खेल अधिकारी ने की कार्यों की समीक्षा

 
sports

उदयपुर 15 मार्च 2023 । जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की मंशा के अनुरूप खेल प्रतिभाओं को तराशने, उन्हें निखारने एवं खेल सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए उन्हें आगे बढ़ाने के लिए खेल विभाग तत्पर है। विभाग की ओर से विभिन्न खेलों के लिए राजस्थान क्रीडा परिषद की ओर से जिले में एक दर्जन से अधिक नियमित व अल्पकालीन कोच नियुक्त किये गये है जो खिलाडि़यों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान कर तैयार कर रहे हैं।

जिला कलक्टर के निर्देश पर मंगलवार को जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने गांधी ग्राउंड में सभी अधिकृत कोचेस की बैठक लेकर उनके द्वारा दी जा रही खेल प्रशिक्षण व खेल सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि समस्त कोच राज्य सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न खेलों के खिलाडि़यों को गांधी ग्राउण्ड, खेलगांव व लवकुश स्टेडियम में नियमित रूप से निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की हिदायत दी।

हुसैन ने बताया कि राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद द्वारा जिले में विभिन्न खेलों के लिए अधिकृत कोच नियुक्त किये गये हैं, वहीँ कतिपय निजी खेल संस्थाओं, अकादमियों और अन्य खेल संगठनों द्वारा कोच के नाम पर अनधिकृत ट्रेनर्स को नियुक्त कर खेल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है जो कि राज्य सरकार द्वारा अधिकृत कोच नहीं है। 

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में बताया कि नेशनल इंस्टीट्यूट और स्पोर्ट्स से डिप्लोमा करने वाले श्रेष्ठ खिलाडि़यों को ही कोच नियुक्त किया जाता है और वे ही सही मायनों में राज्य सरकार द्वारा अधिकृत कोच हैं। इसके अतिरिक्त जिन खेलों के लिए कोच नियुक्त नहीं हैं उन खेलों के लिए ‘पे एण्ड प्ले’ योजना के आधार पर जिले में अल्पकालिक कोच नियुक्त किये गये हैं जो कि एथलेटिक्स, बेडमिंटन, बास्केटबॉल, कयाकिंग, हॉकी, तीरंदाजी, कुश्ती, कबड्डी आदि का निर्धारित शुल्क लेकर प्रशिक्षण दे रहे है। इसके अतिरिक्त तैराकी में राष्ट्रीय व राज्य स्तर के खिलाडियों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा है वहीं शौकियाना तैराकों से निश्चित शुल्क लिया जा रहा है।

जिले में ये है अधिकृत कोच

जिला खेल अधिकारी ने बताया कि जिले में श्रीमती सुनीता भण्डारी, अजीत जैन, दिलीप भण्डारी, महेश पालीवाल, अर्जुनसिंह राठौड़, हिमांशु राजौरा व नरपत सिंह चुण्डावत अधिकृत नियमित कोच है। वहीं प्रवीण सिंह, सोहिल मेहता, उषा आचरज, निश्चय सिंह चौहान, संजय खान, भृगराज सिंह, हेमन्त अठवाल, रूद्र प्रताप सिंह, कनिष्का चौहान व कपिल जैन अल्पकालीन कोच है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal