29वीं उदयपुर जिला सीनियर, जूनियर, सब-जूनियर एवं मास्टर बेंच प्रेस प्रतियोगिता संपन्न


29वीं उदयपुर जिला सीनियर, जूनियर, सब-जूनियर एवं मास्टर बेंच प्रेस प्रतियोगिता संपन्न

सीनियर स्ट्रांग मैन हिमांशु खोखावत एवं सीनियर स्ट्रांग वूमेन प्राची सोनी घोषित
 
powerlifting

उदयपुर 3  सितंबर 2024। जिला पावरलिफ्टिंग संघ उदयपुर के तत्वाधान में 29वीं उदयपुर जिला सीनियर, जूनियर, सब-जूनियर एवं मास्टर बेंच प्रेस प्रतियोगिता, लवकुश इनडोर स्टेडियम में संपन्न हुई l

प्रतियोगिता में सीनियर स्ट्रांग मैन हिमांशु खोखावत एवं सीनियर स्ट्रांग वूमेन प्राची सोनी को घोषित किया गयाl प्रतियोगिता के बाद आयोजित हुए पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल थेl समारोह की अध्यक्षता राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली ने की l विशिष्ट अतिथि जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष विनोद साहू, समाजसेवी तरुण भटनागर थे l 

प्रारंभ में अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी कमलेश शर्मा, गौरव साहू व चंद्रेश सोनी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर, मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया l कार्यक्रम का संचालन चंद्रेश सोनी ने कियाl धन्यवाद की रस्म कमलेश शर्मा ने अदा की l

जिला पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि सीनियर वर्ग में 59 किलोग्राम भार वर्ग में हर्षित सोनी ने प्रथम, 66 किलोग्राम भार वर्ग में जयेश कामयो ने प्रथम व राहुल सिंह भाटी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया l 74  किलोग्राम भार वर्ग में हिमांशु खोखावत प्रथम व राहिल अहमद द्वितीय स्थान पर रहे l 83 किलोग्राम भार वर्ग में संदीप सोनी ने प्रथम, सूरज गहलोत ने दिवतीय एवं पंकज जाट ने तृतीय प्राप्त किया l  93 किलोग्राम भार वर्ग में विशाल प्रजापत प्रथम व विक्रम नैनानी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया l 

सीनियर महिला वर्ग में 47 किलोग्राम भार वर्ग में मानसी रावत ने प्रथम, 63 किलोग्राम भार वर्ग में प्राची सोनी ने प्रथम एवं सुचरिता राय दूसरे स्थान पर रही l 69 किलोग्राम भार वर्ग में मोनिका नामदेव ने प्रथम व भावना सोलंकी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया l 76 किलोग्राम भार वर्ग में बुशरा सुलताना ने प्रथम व पायल नलवाया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया l

जूनियर वर्ग में 59 किलोग्राम भार वर्ग में मिलन सिंह झाला प्रथम, दिव्यांश चुण्डावत ने द्वितीय व हर्षित सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त कियाl 66 किलोग्राम भार वर्ग में जयेश कामोया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया l 83 किलोग्राम भार वर्ग में सौरभ मल ने प्रथम, हर्षित छापरवाल ने दूसरा एवं गजेंद्र सिंह पंवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l 93 किलोग्राम भार वर्ग में विशाल प्रजापत ने प्रथम, आनंद प्रजापत ने द्वितीय एवं विक्रम नैनानी तृतीय स्थान प्राप्त किया l जूनियर महिला वर्ग में 43 किलोग्राम में मानसी रावत, 63 किलोग्राम में प्राची सोनी व 69 किलोग्राम भार वर्ग में मीमांसा जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया l

सब जूनियर पुरुष वर्ग में 53 किलोग्राम भार वर्ग में कीर्ति राज सिंह राव ने प्रथम, 59 किलोग्राम भार वर्ग में सिद्धार्थ मेहता ने प्रथम, 74 किलोग्राम भार वर्ग में बलवीर सिंह देवड़ा ने प्रथम व करण खटीक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया l 83 किलोग्राम भार वर्ग में चिराग हासीजा ने प्रथम, प्रिंस पालीवाल ने द्वितीय स्थान पर रहे l 93 किलोग्राम भार वर्ग में आर्यन पांडे ने प्रथम व चौधरी कुलदीप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया l सब जूनियर महिला वर्ग में 47 किलोग्राम भार वर्ग में साधना खोईवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया l

वहीं मास्टर वर्ग में 83 किलोग्राम मास्टर वन में सूरज गहलोत ने प्रथम, 93 किलोग्राम मास्टर वन में राजेंद्र शर्मा ने प्रथम, व 105 किलोग्राम मास्टर वन में विजय हासिजा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया l 74 किलोग्राम मास्टर टू में राहिल अहमद शेख ने प्रथम स्थान प्राप्त किया l वहीं मास्टर फोर वर्ग में 74 किलोग्राम भार वर्ग में हरीश चावला ने प्रथम एवं 83 किलोग्राम मास्टर फोर में ओम सिंह चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया l 76 किलोग्राम मास्टर वन महिला वर्ग में पायल नलवाया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया l

साहू ने बताया कि सभी विजेता खिलाड़ी अलवर में 8 से 9 सितम्बर तक डायमंड रिसोर्ट में आयोजित होने वाली 29वीं राजस्थान राज्य सीनियर, जूनियर, सब जूनियर एवं मास्टर बेंच प्रेस प्रतियोगिता में भाग लेंगे l

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal