भूपाल नोबल्स संस्थान ने मामा अमान मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट जीता


भूपाल नोबल्स संस्थान ने मामा अमान मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट जीता

पेनल्टी शूट में बीएन संस्थान की टीम ने 5-4 से रलावता एफसी को हराया

 
B N Football team

उदयपुर 8 फरवरी 2023। मामा अमान मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रलावता एफ सी और बी एन  संस्थान के बीच खेला गया। फाइनल मैच बड़ा ही रोमांचकारी रहा। पूरे समय स्कोर शून्य-शून्य पर रहा तो अंतिम निर्णय के लिए पेनल्टी शूट का सहारा लिया गया जिसमे बीएन संस्थान की टीम ने  5-4 से रलावता एफसी को हरा कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया।

विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी व खिलाडियों को परितोषित वितरण किया। इस अवसर पर पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ी राधेश्याम शर्मा को फ़ुटबॉल मे उनके समर्पण के विशेष मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि के रूप में भूपाल नोबल्स संस्थान विद्या प्रचारिणी सभा के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष गुणवंत सिंह झाला, झाड़ोल व वर्तमान अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह सिंघोली रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मामा अमान सिंह जी पड़पौत्र कर्नल अजीत सिंह रलावता रहे। पूर्व वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी व हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड स्पोर्टस बोर्ड के अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, वरिष्ठ एथलीट राव साहेब हिम्मत सिंह नेनबारा और पूर्व जिला खेल अधिकारी मूल सिंह झीलवाड़ा कार्यक्रम के अतिविष्ठ व सम्मनित सदस्य रहे। 

विशिष्ठ अतिथि के रूप विधा प्रचारिणी सभा के मंत्री डॉ महेंद्र सिंह आगरिया, भूपाल नोबल्स संस्थान के प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह रूपाखेड़ी, संयुक्त मंत्री शक्ति सिंह कारोही, वित्त मंत्री दरियाव सिंह चूंडावत, बीएन विश्वविद्यालय कुलपती प्रो एनबी सिंह, रजिस्ट्रार परबत सिंह राठौड़, मेवाड़ शिक्षा प्रचारिणी सभा के प्रबंध निदेशक गिरिजेंद्र सिंह पडिहार, विद्या प्रचारिणी सभा प्रबंधन कार्यकारिणी सदस्य देवेन्द्र सिंह पिपलाज, मोती सिंह गोगुंदा, महेंद्रपाल सिंह सेमारी, कुलदीप सिंह ताल, राजेंद्र सिंह पिपलांत्री, करण सिंह उमरी आदि के साथ साथ भूतपुर्व छात्र संघ सचिव भानुप्रताप सिंह झिलवाड़ा, उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह नयातलाब मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत प्राचार्या व डीन डॉ रेणु राठौड़, जेएस भाटी, भूपेन्द्र सिंह चौहान आदि ने किया। 

इसी प्रकार विद्या प्रचारिणी सभा के पूर्व खिलाड़ियों जैसे महेन्द्रपाल सिंह सोलंकी, देवेन्द्र सिंह सारंगदेवोत, सिद्धार्थ सिंह रलावता, नाहर सिंह झाला, रामचन्द्र सिंह सारंगदेवोत, दिलीप सिंह उदपुरिया आदि को भी पहली बार मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। शुरूवात में अतिथियों का स्वागत प्राचार्या डॉ रेणु राठौड़ ने किया, ऊम सिंह राठौड़ ने पूरे टूर्नामेंट का पूरा प्रतिवेदन पढ़ा।

एक परंपरा के तहत मामा अमान सिंह जी पड़पौत्र भंवर यादवेन्द्र सिंह रलावता दोनों टीमों के खिलाड़ियों व टूर्नामेंट के ऑफिशियल्स व सहयोग कर्ताओं को मिठाई खिलाकर कर शुक्रिया अदा किया। धन्यवाद की रस्म भूपेन्द्र सिंह चौहान ने अदा की और पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन डा अनिता राठौड़ व उनकी पुरी टीम ने किया।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal