चंद्रगुप्त सिंह चौहान पुनः बने उदयपुर जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष


चंद्रगुप्त सिंह चौहान पुनः बने उदयपुर जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष

उदयपुर को तैराकी का अंतरराष्ट्रीय केंद्र बनाना और ऑल वेदर पुल की स्थापना रहेगी प्राथमिकता : चौहान

 
चंद्रगुप्त सिंह चौहान पुनः बने उदयपुर जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष
बैठक के दौरान जिला खेल अधिकारी शकील मोहम्मद, उदयपुर जिला तैराकी संघ के सचिव प्रदीप आमेटा सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

उदयपुर 8 नवंबर 2020 । उदयपुर जिला तैराकी संघ की वार्षिक बैठक जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान की अध्यक्षता में किसान भवन में आयोजित की गई। बैठक में जिला तैराकी संघ के आगामी सत्र के चुनाव, चुनाव अधिकारी जितेंद्र सिंह चौहान, जिला राजस्थान क्रीड़ा परिषद के पर्यवेक्षक महेश पालीवाल ओर राज्य तैराकी संघ के पर्यवेक्षक गौतम सिंह चौहान के तत्वावधान में सम्पन्न हुए। 

चुनाव के दौरान एक बार पुनः चंद्रगुप्त सिंह चौहान को उदयपुर जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुना गया। चौहान ने इस दौरान अपनी कार्यकारिणी के रूप में डॉ. महावीर परिहार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महेंद्र औदीच्य, जसवंत टाँक, त्रिलोक पालीवाल, यशदेव सिंह, विवेक जैन को उपाध्यक्ष, प्रदीप आमेटा सचिव, प्रशांत दोषी वित्त सचिव, राघव चतुर्वेदी, हर्षवर्धन पुरोहित, किशन गायरी, गगन व्यास, किशोर जोशी को संयुक्त सचिव, दिलीप सिंह चौहान , महेश पालीवाल को तकनीकी सलाहकार ओर डॉ. सुशील साहू, विक्रम सिंह राणावत, ललित चौधरी, निशा खमेसरा, मीना वैष्णव व जया टांक को कार्यकारिणी सदस्य घोषित किया। 

चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने कहा कि पर्यटन नगरी उदयपुर को मिल जुल कर तैराकी का अंतरराष्ट्रीय केंद्र बनाना और ऑल वेदर स्विमिंग पूल की उदयपुर में स्थापना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। इसके साथ ही झीलों की नगरी के स्विमर्स को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए सम्पूर्ण कार्यकारिणी के सहयोग से तैयार करना भी उनका उद्देश्य रहेगा। 

जिला खेल अधिकारी शकील मोहम्मद ने कहा कि खेल गांव में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 25 मीटर का ऑल वेदर स्विमिंग पुल प्रस्तावित है, जिसकी लागत 4.5 करोड़ है। इसके लिए जनजाति विभाग द्वारा स्मार्ट सिटी को 1.5 करोड़ देने का प्रस्ताव तैयार है, शासन इसकी शीघ्र स्वीकृति स्मार्ट सिटी को देकर काम शुरू करवाये तो तैराकों को साल भर तैराकी अभ्यास का मौका मिलेगा जिससे तैराकों के हुनर को पंख मिलेंगे।

बैठक के दौरान साईं प्रशिक्षक दिलीप सिंह चौहान व राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद तैराकी प्रशिक्षक महेश पालीवाल द्वारा  संयुक्त रूप से उदयपुर में ऑल वेदर स्विमिंग पूल की आवश्यकता पर जोर दिया।

बैठक के दौरान जिला खेल अधिकारी शकील मोहम्मद, उदयपुर जिला तैराकी संघ के सचिव प्रदीप आमेटा सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub