चेस इन लेकसिटी की मेजबानी मे लेकसिटी ओपन क्लासिकल इनामी शतरंज प्रतियोगिता शनिवार को भास्करन अधिबन चेस एकेडमी मा कर्मा साहु धाम सेलिब्रेशन माॅल के सामने मे शुरू हुई।
लेकसिटी के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट गिरजा शंकर मेहता, पूर्व अध्यक्ष भरत जोशी व एडवोकेट अशोक गड़बड़ा ने किया।
आयोजन सचिव विकास साहू ने बताया कि पहले दिन हुए मुकाबलों में अतुल हिंगड़ ने प्रथम माली, भावेश पंडीयार ने भूवांशु भटनागर, सुधाकर ने दिशा सिसोदिया, जितेंद्र परिहार ने प्रखर चपलोत, जीतन पटेल ने महिमा सालवी, हार्दिक दक ने प्रणव गाँधी, पोखरना धैर्य ने श्रिस्ति भटनागर, अनिशा जैन ने स्नेहा चौधरी, विशाल मेहता ने स्नेहा चौधरी साथ ही वर्ग ए में मितांश साहू ने जेनिल परमार, आयत बजाज ने कैरवी नलवाया को हराया।
प्रतियोगिता का अगला च्रक रविवार आज प्रातः 8.30 बजे खेला जाएगा व् समापन समरोह शाम को 4 .30 बजे होगा प्रतियोगिता स्विस पद्धति के अंतर्गत 6 चक्रो मे खेली जाएगी।
प्रतियोगिता मैं 100 नकद व ट्रॉफी इनाम वितरित किए जाएंगे। क्लासिकल शतरंज प्रतियोगिता जिसकी कुल इनामी राशि 25000 जिसमें 40 नकद व 60 ट्रॉफी है बालक व बालिका वर्ग मे प्रथम से 6वे स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियो को पुरूस्कार तथा शेष सभी खिलाड़ियो को प्रमाण पत्र वह स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal