लाखों के पुरस्कार के साथ झीलों के शहर से विदा हुए शतरंज के शातिर

लाखों के पुरस्कार के साथ झीलों के शहर से विदा हुए शतरंज के शातिर
 

चेस इन लेकसिटी विंटर कप फीडे रेटिंग टूर्नामेंट सम्पन्न
 
 
लाखों के पुरस्कार के साथ झीलों के शहर से विदा हुए शतरंज के शातिर
लाखों के पुरस्कार वितरण के साथ शतरंज के शातिरों का कुंभ शुक्रवार को विदा हो गया। दिल्ली के सत्यम प्रकाश और पश्चिम बंगाल के संजीब माली साढ़े सात पॉइंट के साथ सबसे ऊपर रहे।

उदयपुर, 20 दिसंबर 2019। लाखों के पुरस्कार वितरण के साथ शतरंज के शातिरों का कुंभ शुक्रवार को विदा हो गया। दिल्ली के सत्यम प्रकाश और पश्चिम बंगाल के संजीब माली साढ़े सात पॉइंट के साथ सबसे ऊपर रहे।

चेस इन लेकसिटी, बुद्धिबल सेवा संस्थान, ऑल राजपूताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ की मेजबानी में हुए इस टूर्नामेंट में बिलो 1600 रेटिंग वाले खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस तीन दिवसीय आयोजन में देश के 27 राज्यों के 650 से अधिक खिलाड़ी इसमें शामिल हुए। अंतिम दिन अलग-अलग श्रेणियों में कुल 11 लाख रुपये के नकद पुरस्कारों का वितरण हुआ।

न्यू भूपालपुरा स्थित ऑर्बिट रिसॉर्ट में शुक्रवार अपराह्न हुए समापन समारोह में मुख्य अतिथि उपमहापौर पारस सिंघवी, विशिष्ट अतिथि प्रतियोगिता के संरक्षक पार्षद देवेन्द्र साहू, शंकर चंदेल, पूर्व पार्षद लता भण्डारी, समाजसेवी संजय भण्डारी, हिम्मत सिकलीगर, चेस इन लेकसिटी के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज, समाजसेवी ओम साहू, समाजसेवी शत्रुघ्न बंदवाल, योग समन्वयक दिलीप सिंह चौहान ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। 

इस मौके पर मुख्य अतिथि उपमहापौर ने कहा कि शतरंज दिमाग का खेल है, यह व्यक्ति को धैर्य भी सिखाता है और जिसमें धैर्य आ गया वह व्यक्ति जीवन में विपरीत परिस्थितियों का मुकाबला भी धैर्य से करता है और लक्ष्य प्राप्त करता है।

चेस इन लेकसिटी के विकास साहू ने बताया कि मुख्य पुरस्कारों में सत्यम प्रकाश (दिल्ली) 1 लाख 11 हजार, संजीब माली (पश्चिम बंगाल) को 71 हजार, शैलेश आर (तमिलनाडु) को 40 हजार, मुरालीलाल कोरी (मध्यप्रदेश) को 25 हजार, अभिलाष कुमार (हरियाणा) को 15 हजार, अडलजा वंश ए (गुजरात) 10 हजार सहित कुल 30 प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।

1399 से 1200 की रेटिंग वाले समूह में छत्तीसगढ़ के अनुभव पटेल को 1 लाख 1 हजार, दिल्ली के स्वयं गुप्ता को 60 हजार, दिल्ली के डांग मृदुल को 35 हजार, दिल्ली की स्तुति ऐश्वर्य को 20 हजार सहित 20 पुरस्कार दिए गए। इसी तरह 1199 से शून्य (अनरेटेड भी शामिल) समूह में तमिलनाडु के प्रशांत केवी को 1 लाख, दिल्ली के नेमांक यादव को 55 हजार, उत्तरप्रदेश के समीर खान को 30 हजार सहित कुल 15 प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए।

बेस्ट फीमेल में दिल्ली की श्रीया राणा व यशिका सिंह, बेस्ट वेटरन में सुनील भार्गव व विकास भावे, बेस्ट अंडर-13 में दक्ष जागेसिया व शिवम गर्ग, बेस्ट अंडर-9 में अभिजीत रानाडे व वंदन अलंकार, बेस्ट फिजिकली चैलेंज्ड में सूर्यप्रताप सिंह व साहिल घोरघाटे, बेस्ट एआरसीए में आदित्य कुमावत व महावीर सिंह बिठू को दिया गया। 

बेस्ट लेकसिटी में सुधाकर व यजत व्यास, बेस्ट अंडर-15 बॉयज एंड गल्र्स में करणदीप सिंह, प्रखर माहेश्वरी, मुदित माहेश्वरी व मंदाकिनी मिश्रा, बेस्ट अंडर-13 बॉयज एंड गल्र्स में चैतन्य पंढारकर, पलवित चंडालिया, प्रखर चपलोत, आद्रिका मिश्रा व खुशी मेनारिया, अडंर-11 बॉयज एंड गर्ल्स में अक्षत सुरेका, हर्षवद्र्धन स्वामी, दक्षक दक, दक्षिता कुमावत, चार्वी पाटीदार व अनन्या चावत, बेस्ट अंडर-9 बॉयज एंड गल्र्स में अर्नव महेश कोली, कौस्तुभ भारद्वाज, मितांश साहू, अदविका सरूपरिया, यती कोठारी व कृषा जोधावत। 

बेस्ट अंडर-7 बॉयज एंड गल्र्स में रूद्रदमन मर्तिया, अरमान अग्रवाल, उद्देश्य भूत व हन्या शाह, बेस्ट अंडर-5 बॉयज एंड गल्र्स में आदित्य आशीष पटेल, इरा बोहरा व मोनिष्का साहू, बेस्ट स्कूल्स (बेस्ट 5 प्लेयर) में एमडीएस स्कूल, सनबीम व सेंट एंथोनी ए, बेस्ट स्कूल्स मेक्सिमम एंट्रीज में सेंट एंथोनीज स्कूल को पुरस्कार से नवाजा गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal