कोरोना ने बदला टूर्नामेंट फॉर्मेट, शतरंज के शातिर भी ऑनलाइन लगा रहे दिमागी दाव पेच


कोरोना ने बदला टूर्नामेंट फॉर्मेट, शतरंज के शातिर भी ऑनलाइन लगा रहे दिमागी दाव पेच

आगामी 2 मई को तीसरी ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता    
 
 
कोरोना ने बदला टूर्नामेंट फॉर्मेट, शतरंज के शातिर भी ऑनलाइन लगा रहे दिमागी दाव पेच
शहर में लॉक डाउन में भी दिमागी कसरत
 

उदयपुर। कोरोना संक्रमण से हुए लोक डाउन में सभी क्षेत्रों में काम करने के तरीकों को बदल दिया है और अधिकांश लोग अपना काम फील्ड की बजाए घर से ऑनलाइन माध्यम से ही कर रहे हैं।  

इसी तरह खेलों की दुनिया में भी अब ऑनलाइन प्रशिक्षण व प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। इसी कड़ी में चैस इन लेक सिटी द्वारा ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिताएं व प्रशिक्षण का कार्य शुरू किया गया है। 

लेकसिटी के सह कोषाध्यक्ष निलेश कुमावत ने बताया कि इस प्रकार की ऑनलाइन दो प्रतियोगिताएं अप्रैल माह में आयोजित हो चुकी है। इसी कड़ी में खिलाड़ियों के खेल को ध्यान में रखते हुए आगामी 2 मई को तीसरी ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता कराई जाएगी। तीसरी ऑनलाइन राजस्थान शतरंज प्रतियोगिता जो चैस इन लेकसिटी द्वारा 2 मई दोपहर 2:00 बजे आयोजित होगी, जिसकी कुल इनामी राशि ₹3500 होगी।  

चैस इन लेकसिटी द्वारा शहर में लोक डाउन के चलते के चलते ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिताएं व कोचिंग आदि की सुविधाएं दी जा रही है सचिव व अंतरराष्ट्रीय निर्णायक विकास साहू ने बताया कि शहर में चैस इन लेक सिटी के निलेश कुमावत वह गौतम कटारिया द्वारा यह मुहिम जिसमें लोक डाउन में घर पर बैठे विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ी व शतरंज प्रेमी इसमें हिस्सा ले सकते हैं। 

ऑनलाइन प्रतियोगिता लीचेस एप्लीकेशन द्वारा कराई जाती है इसमें शहर के अलावा देश व विदेश के कई कोनों से शतरंज खिलाड़ी ऑनलाइन हिस्सा ले सकते हैं। प्रतियोगिता की कुल अवधि 90 मिनट होती है। 3 मई की प्रतियोगिता में टाइम कंट्रोल 3 मिनट प्लस 2 सेकंड इंक्रीमेंट रहेगा। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal