उदयपुर 11 अक्टूबर 2024। पंचम कोरोना वारियर्स नर्सेज एवं पेरामेडिकल क्रिकेट प्रतियोगिता 14 से 17 अक्टूबर जयपुर में आयोजित की जाएगी।
मिडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कि पिछले दो वर्षों से चैंपियन टीम आरएनटी स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब उदयपुर की जर्सी व ट्रैक सुट का विमोचन होटल खुमानी व होटल चुण्डा पैलेस में स्पोंसर प्रायोजक हुकम विरम देव सिंह व यदुराज सिंह कृष्णावत, सह प्रायोजक गुलाम नबी कप्तान एवं लिमरा कोल, भूपेंद्र धाभाई पन्नाधाय सिक्योरिटीज, नरपतसिंह खुमानी होटल हिल्स एंड डे, लोकेश पालीवाल मां सरस्वती हास्पिटल, हनुवंत सिंह राठौड़ सेलस मेडिकेयर आदि भामाशाहो की उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम में टीम मीडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया, ज़िला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल, टीबी हॉस्पिटल नर्सिंग अधीक्षक भगवान सिंह गहलोत, आरएनए ज़िलाध्यक्ष पवन दानाध्यक्ष एव प्रवीण चरपोटा, आरएनयू ज़िलाध्यक्ष हितेश लबाना, हैड कोच जितेंद्र भटनागर, कोच सचिन वैष्णव, फिजियो भोमसिंह, टीम मैनेजर हेमंत आमेटा उपस्थित थे।
टीम कप्तान ग़ुलाम नबी व उप कप्तान प्रशांत सोनी ने बताया कि टीम प्लेयर गौरव सिंह राठौड़, हंसराज मीणा, दिलीप कुमार यादव, पुखराज खटीक, हबीब नबी ख़ान, मनीष जीनगर, मुकेश वेद, गोविंद यादव, गौरव पण्ड्या, अरविंद बैरागी, पीयूष शर्मा, सावरेश कारपेंटर, मुकेश रेगर, मनीष शर्मा सहित पूरी टीम आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर के प्राधानाचार्य डॉ विपिन माथुर,एमबी हास्पिटल के अधीक्षक डॉ आरएल सुमन, नर्सिंग अधीक्षक गीता आहारी, ओमप्रकाश पालीवाल व हसीना आहारी आदि ने टीम को आशीर्वाद एव शुभकामनाएँ दी। टीम जोश से लबरेज़ है व अपने ख़िताब का बचाव करने और वापस वही जीत की हैट्रिक लगाकर पुराना इतिहास दोहराने रविवार को जयपुर के लिए कूच करेगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal