उदयपुर 8 जून 2024 । दायजी जोध सिंह चौहान तैराकी प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन बी.एन तरणताल पर हुआ । प्रतियोगिता में 10 से 17 वर्ष के 150 से अधिक तैराको ने फ्री स्टाइल, ब्रेस्ट स्ट्रोक, बटर फ्लाई, बेक स्ट्रोक विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया । प्रतियोगिता का विशेष आकर्षण 8 साल से छोटे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए फ्लोटर स्वीमर प्रतियोगिता रही ।
रणवीर सिंह राणावत ने बताया की दो दिवसीय जिलास्तरीय तैराकी में विभिन्न वर्गो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बालक वर्ग प्रथम में चिन्मय शर्मा, ख्वाहिश शर्मा, चित्राक्ष राज चौहान, नीव चौधरी, बालिका वर्ग प्रथम चारवी शर्मा, रिदिमा, कुलसीरत, बालक वर्ग द्वितीय आयुष चौधरी, सिरजन सिंह, आर्यवर्धन सिंह, विधान सनाढ्य, बालिका वर्ग द्वितीय मनसाची कौर बग्गा, अनन्या दाधीच, यशस्वी पटेल, विधि सनाढ्य, तेजस्विनी शक्तावत, बालक वर्ग तृतीय विहान व्यास, किंशुक पोरवाल, हर्षादित्य सिंह राणावत, बालिका वर्ग तृतीय रिंकल पुजारी रहे ।
जिला तैराकी संघ अध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह चौहान ने बताया की पुरस्कार वितरण समारोह में उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, विद्या प्रचारिणी सभा चेयरमैन प्रोफेसर शिव सिंह सारगदेवोत, राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारी जितेंद्र सिंह चुंडावत, भारतीय खेल प्राधिकरण कोच एवं भाजपा खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान, राजस्थान कायाकिंग सचिव महेश पिंपलकर, किशन व्यास, किशन गायरी, ललित चौधरी, निश्चय चौहान, दीपक गुप्ता, हिया व्यास, योशिता, मोहित, कृष्णा एवं शहर के खेल प्रेमी उपस्थित थे । प्रतियोगिता का आयोजन तथा कार्यक्रम का संचालन रणवीर सिंह जोलावास ने किया ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal