उत्तराखंड में दक्ष ने किया मेवाड़ को गौरवान्वित


उत्तराखंड में दक्ष ने किया मेवाड़ को गौरवान्वित

नेशनल फिनस्वीमिंग चैंपियनशिप में दक्ष ने 3 स्वर्ण व 4 सिल्वर मैडल जीते

 
daksh agarwal

उदयपुर 27 जून 2023 । उत्तराखंड के हल्द्वानी ज़िले के इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में 24 से 26 जून के मध्य हुई नेशनल फिनस्वीमिंग चैंपियनशिप में दक्ष अग्रवाल ने 50 मीटर ,100 मीटर एवं 200 मीटर मोनोफिन में स्वर्ण,  50 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर बाई फिन में रजत एवं 50 मीटर मिक्स रिले में रजत पदक को मिला कर पुरे 7 मैडल प्राप्त किये।  

अंडरवाटर स्पोर्ट्सड एसोसिएशन द्वारा हर साल अंडरवाटर स्विमिंग चैंपियनशिप का आयोजन करता है। इस नेशनल स्पर्धा में राजस्थान, आसाम, गुजरात, मध्य प्रदेश, छतीसगढ,गोवा दिल्ली, तेलंगाना आदि राज्य व् भारत की कई अन्य राज्यों से 1500 अधिक बच्चो ने भाग लिया। 

दक्ष के कोच दिलीप सिंह चौहान ने बताया की मेवाड़ के लिए यह गौरव की बात हैं की हर साल की तरह इस साल भी दक्ष ने मेवाड़ और राजस्थान का नाम भारत में शुरू हुई इस नयी स्पर्धा में अव्वल दर्जे पर खड़ा कर दिया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal