36वीं डाँगी पटेल खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ कल


36वीं डाँगी पटेल खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ कल

उदयपुर संभाग से समाज की 64 टीमें ले रही हिस्सा

 
betting the odds in cricket online betting in india how to play diligently

उदयपुर 14 दिसंबर 2023। डांगी समाज के युवाओं में खेल प्रतिभाओ को बेहतर स्थान तक पहुंचाने सहित सामाजिक स्तर पर भाईचारा बढ़ाने के उद्देश्य से डाँगी सेवा संस्थान खेल संघ के तत्वावधान में 36 वीं डांगी पटेल समाज खेलकूद प्रतियोगिता 15 दिसंबर से शुरू होगी। प्रतियोगिता का आयोजन डांगीयो का गुड़ा स्थित अटल बिहारी वाजपेई प्रतिभा खोज खेल स्टेडियम में होगा। 

संघ के उपाध्यक्ष केशु लाल डांगी ने बताया कि 20 दिन तक होने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता में उदयपुर संभाग से 64 टीम में हिस्सा लेगी। सभी मैच 15-15 ओवर के होंगे, तो वही सेमीफाइनल और फाइनल मैच 25-25 ओवर का खेला जाएगा।

dangi samaj

सचिव रमेश डांगी ने बताया कि डांगियो का गुड़ा गांव की ओर से आयोजित हो रही खेल कूद प्रतियोगिता के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन मैच के बाद 13 और 14 जनवरी को कबड्डी और वॉलीबॉल के मैच सहित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी और संपूर्ण प्रतियोगिता के अंतिम दिन समापन अवसर पर वल्लभनगर विधायक एवं संघ के अध्यक्ष उदयलाल डाँगी व अन्य अतिथियों समेत समाज के गणमान्य लोगो के हाथों के विजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा।

संघ के कोषाध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य दुदाराम डाँगी ने बताया कि मंगलवार को 64 टीमो के बीच टाई डाली गई थी। 64 टीमों के खिलाड़ी ड्रेस कोड में ही प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal