देबारी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का हुआ शिलान्यास


देबारी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का हुआ शिलान्यास

हिन्दुस्तान जिंक, ज़िला प्रशासन ओर ग्राम पंचायत करेंगी करीब एक करोड़ खर्च 

 
debari sports complex
खेल प्रतिभाओं के लिए सौगात 

उदयपुर। शहर से सटे देबारी ग्राम पंचायत में बहु प्रतीक्षित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स विकास की नींव बुधवार को रख दी गई। करीब एक करोड़ लागत से चरणबद्ध रूप से यहां विभीन्न खेल मैदान, पैवेलियन, स्वागत द्वार का निर्माण होगा। 

बुधवार को हिंदुस्तान जिंक देबारी के यूनिट हेड और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानस त्यागी ने भूमि पुजन किया। इस दौरान सरपंच उंकारी बाई गमेती, उप सरपंच चन्दन सिंह देवड़ा, जिंक सीएसआर हेड अरुणा चीता, सीएसओ मेजर रविराज शर्मा, पीईईओ दिलीप जैन, कल्पना खत्री, समाजसेवी पुरन गमेती, दौलत सिंह, नारायण सिंह, इन्द्रलाल सुथार, समेत कई गणमान्य नागरिक मोजूद रहें। मुख्य अतिथि त्यागि ने इस मौके पर कहा की देबारी में यह खेल मैदान आसपास की कई पंचायतों के खिलाड़ियों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। 

debari sports complex

युवाओं का 25 वर्षो से संघर्ष 

उप सरपंच देवडा ने बताया की इस खेल मैदान विकास के लिए स्थानीय युवा और खिलाड़ी 25 सालों से संघर्षरत थे। अब जाकर यह सपना साकार हों रहा है। हाइवे से सटी जमीन होने से यहां पर प्रशासन की मदद से कई अतिक्रमण हटाए गए और खेल मैदान बनाने का रास्ता खुला। 

ऐसा होगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

debari sports complex

मौजूदा खेल मैदान की करीब छः बीघा जमीन पर रनिंग ट्रेक, ओपन और कवर्ड पैवेलियन, वॉलीबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, खो खो, बॉस्केट बाल, टेनिस कोर्ट, क्रिकेट, स्वागत द्वार, आउटर सड़के, टॉयलेट चरणबद्ध तरीके से बनेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal