उदयपुर 17 फ़रवरी 2025। अन्तर्राष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन द्वारा त्रिवेन्द्रम में आयोजित विश्व मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता आईटीएफ-200 में उदयपुर के वेटरन टेनिस खिलाड़ी दीपांकर चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 60 वर्ष आयु वर्ग में सिंगल्स व डबल्स में रनर अप रहे। विजेताअें को त्रिवेन्द्रम के सांसद शशि थरूर ने ट्राफी व पुरूस्कार से सम्मानित किया।
सिंगल्स के सेमिफईनल में दीपांकर चक्रवर्ती ने भारतीय सीनियर्स टीम के पूर्व कप्तान सजय कुमार को 6-4,4-6 एवं 10-8 के सुपर टाई ब्रेकर में पराजित किया। इससे पूर्व क्वार्टर फाईनल में चतुर्थ सीड दिल्ली के संजय मेहरा को 6-3, 6-2 से पराजित किया।
डबल्स के फाईनल में अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पाल वर्गीस एवं जयराम की जोड़ी ने दीपांकर चक्रवर्ती व संजय कुमार की जोड़ी को कांटे की टक्कर सुपर ट्राइ ब्रेक में 6-4, 6-3, 12-10 से पराजित किया। पुरूस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि त्रिवेन्द्र के सांसद एंव पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर थे। विशिष्ठ अतिथि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal