टेनिस में उदयपुर दीपांकर चक्रवर्ती 60 आयु वर्ग के सिंगल्स व डबल्स में रहे रनर अप


टेनिस में उदयपुर दीपांकर चक्रवर्ती 60 आयु वर्ग के सिंगल्स व डबल्स में रहे रनर अप

हरियाणा के जज्जर में आयोजित हुई प्रतियोगिता

 
deepankar

उदयपुर 6 मार्च 2023। अन्तर्राष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन द्वारा हरियाणा के जज्जर में आयोजित हुई उच्चतम ग्रेड आईटीएफ-400 के 60 आयुव र्ग के सिंगल्स व डबल्स मुकाबले में उदयपुर के टेनिस खिलाड़ी दीपांकर चक्रवर्ती रनर अप रहे।  

दीपांकर चक्रवर्ती ने सिंगल्स के क्वार्टर फाईनल में दिल्ली के राजन बेरी को 7-5, 6-4 से एवं सेमीफाईनल में कोलकाता के आशीष सेन को 6-4, 6-3 से हराया। 

इसी प्रकार डबल्स मुकाबले के सेमीफाईनल में दीपांकर चक्रवर्ती व राजन बेरी ने जयराम और लेकपा शेरपा की जोड़ी को 6-1, 6-3 से हराकर फाईनल में प्रवेश किया था और दोनों ही मुकाबलो में दीपांकर चक्रवर्ती रनर अप रहे। इस प्रदर्शन से दीपांकर की 60 आयु वर्ग में सिंगल्स में रेंक 3 व डबल्स में 5 हो गयी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal