उदयपुर 5 फरवरी 2021। ग्राम पंचायत देबारी की मेजबानी में पहली बार जिला स्तरीय पंचायतीराज क्रिकेट प्रतियोगिता 7 फरवरी रविवार से शुरू हो रही है । इसको लेकर देबारी स्कूल खेल मैदान पर तैयारियां की जा चुकी है। उद्घाटन समारोह सुबह 10 बजे होगा। प्रतियोगिता को लेकर आयोजन कमेटी द्वारा खेल मैदान पर क्रिकेट पिच का निर्माण करवाया गया है।
देबारी उपसरपंच चंदन सिंह देवड़ा ने बताया कि पंचायती राज क्रिकेट कप में जिले भर से ग्राम पंचायतों की टीमें भाग लेगी। करीब 64 टीमों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। टेनिस बॉल से खेली जाने वाली इस नॉकआउट प्रतियोगिता में विजेता टीम को 21000 जबकि उपविजेता टीम को 11000 का नगद पुरस्कार और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। सभी खिलाड़ियों को मेजबान द्वारा टीशर्ट दिए जाएंगे।
आयोजन कमेटी के नागेंद्रसिंह राहुल चौधरी दुर्गेश वैष्णव पर्वत सिंह समेत सभी सदस्य प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal