जिला स्तरीय दाईजी जोध सिंह तैराकी प्रतियोगिता 7 एवं 8 जून को


जिला स्तरीय दाईजी जोध सिंह तैराकी प्रतियोगिता 7 एवं 8 जून को

BN तरणताल पर 7 एवं 8 जून को जिला स्तरीय जूनियर, सब जूनियर दाईजी जोध सिंह तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन होगा

 
para swimming

उदयपुर 30 मई 2024। जिला तैराकी संघ उदयपुर के तत्वावधान में जिला स्तरीय जूनियर, सब जूनियर दाईजी जोध सिंह तैराकी प्रतियोगिता 7 एवं 8 जून को BN तरणताल पर आयोजित होगी । 

संघ के सचिव प्रदीप आमेटा ने बताया कि जूनियर ग्रुप प्रथम में 15 से 17 वर्ष जन्म वर्ष 2007, 2008, 2009 (अधिकतम 5 इवेन्ट्स), जूनियर ग्रुप द्वितीय में 12 से 14 वर्ष जन्म वर्ष 2010, 2011 एवं 2012 (अधिकतम 5 इवेन्ट्स) तथा सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता ग्रुप तृतीय में 10 से 11 वर्ष जन्म वर्ष 2013 एवं 2014 (अधिकतम 5 इवेन्ट ) बालक / बालिका भाग ले सकेगें। 

प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक तैराक अपनी इंट्री, 5 जून प्रातः 12 बजे तक RCA रणवीर सिंह राणावत, RNT तरणताल आदित्य चौहान, BN तरणताल कृष्णा वैष्णव, फतह सागर निश्चय चौहान को जमा करवा सकेंगे। पिछोला एवं फतहसागर पर अभ्यास करने वाले तैराक भी प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे ।

जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने बताया कि जिला स्तरीय दाईजी जोध सिंह तैराकी प्रतियोगिता में चयनित तैराक राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में एस एम एस तरणताल जयपुर में 23 जून से 28 जून उदयपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे । 

राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में तैराक फेडरेशन के रजिस्टर्ड 2024-25 के लिए नवीनीकृत यूआईडी की छाया प्रति, अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, अंक तालिका, बैंक पासबुक, रजिस्ट्रेशन कार्ड की फोटो प्रति, 3 प्रतियों, 3 फोटो सहित भाग ले सकेगें। जूनियर प्रतियोगिता के आयोजन सचिव किशन व्यास तथा सब जूनियर के आयोजन सचिव ललित चौधरी रहेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal