ज़िला स्तरीय विद्यालयी राइफल शूटिंग 3 अक्टूबर से


ज़िला स्तरीय विद्यालयी राइफल शूटिंग 3 अक्टूबर से

प्रतियोगिता में 17 से 19 वर्ष तक के छात्र छात्र लेंगे भाग 

 
Rifle shooting camp from 15th June-Registrations on 14th June

उदयपुर 3 अक्टूबर 2023 । जिला स्तरीय विद्यालयी राइफल शूटिंग 17/19 वर्ष (छात्र/छात्रा) उदयपुर का आयोजन बी.एन. पब्लिक स्कूल में किया जायेगा। 

आयोजन सचिव गोवर्धन सिंह झाला ने बताया कि 3 अक्तूबर से 7 अक्तूबर 2023 तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता मे उदयपुर जिले के समस्त राजकीय व निजी विद्यालय के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं तथा दिनांक 3 अक्तूबर तक योग्यता फार्म मय फोटो प्रमाणित प्रति, पिछले दो कक्षा की मार्कशीट, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र व क्रीड़ा शुल्क रसीद की प्रति के साथ विद्यालय से प्रमाणित करवाकर दो फाईलों में बी.एन. पब्लिक स्कूल में विद्यालय प्रतिनिधि के साथ दोपहर 2 बजे तक आवश्यक रूप से जमा करवा दें ।

प्रतियोगिता संयोजक अर्जुन सिंह चुंडावत ने बताया की जिला स्तरीय विद्यालयी राइफल शूटिंग 17/19 वर्ष (छात्र/छात्रा) में भाग लेने वाले  खिलाड़ी निदेशालय द्वारा जारी प्रतियोगिता नियमों अनुरूप राइफल/ पिस्टल तथा अन्य खेल उपकरण/ सामग्री खिलाड़ी स्वयं लेकर प्रतियोगिता में उपस्थित होवे ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal