उदयपुर 19 सितंबर 2024। जिला स्तरीय 14 वर्ष राइफल शूटिंग प्रतियोगिता के संयोजक अर्जुन सिंह चुंडावत के निर्देशन में ट्रिगर टाइम शूटिंग क्लब, प्रतापनगर पर आयोजित प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह मुख्य अतिथि सुखेर थानाधिकारी हिमाशु सिंह राजावत, संस्था प्रधान श्रीमती कांता सोनी, शूटिंग क्लब डायरेक्टर गीतेश बंसीवाल, भूपेंद्र वीरवाल के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
आयोजन सचिव रणवीर सिंह राणावत ने बताया कि बालिका वर्ग ओपन साइट कैटेगरी में स्वर्ण पदक शिवरंजनी चौहान, रजत पदक मनस्वी सिंह राणावत, कांस्य पदक महिमा गुजर, पीप राइफल कैटेगरी में स्वर्ण पदक कायना डांगी, रजत पदक दक्ष्यानी राव, कांस्य पदक क्रिशा सोनी, एयर पिस्टल स्वर्ण पदक यशिका बंसीवाल, रजत पदक सिद्धि शर्मा, कांस्य पदक रुद्राक्षी शक्तावत को सम्मानित किया गया।
बालक वर्ग ओपन साइट कैटेगरी स्वर्ण पदक विहान वैष्णव, रजत पदक केतन नंदवाना, कांस्य पदक भविष्य सोनवाल, पीप राइफल कैटेगरी में स्वर्ण पदक विमर्श जैन, रजत पदक कपीश तोमर, कांस्य पदक दिग्विजय सिंह गौड, एयर पिस्टल स्वर्ण पदक अभिराज सिंह चौहान, रजत पदक सक्षम उज्ज्वल, कांस्य पदक से लवदेव सिंह रावल को सम्मानित किया गया।
सचिव रणवीर सिंह राणावत ने बताया की चयनकर्ता रामरक्षपाल सिंह सारंगदेवोत द्वारा चयनित निशानेबाज को जिलास्तरीय प्रशिक्षण कैंप में प्रशिक्षक भूपेंद्रप्रताप सिंह सारंगदेवोत, अभिषेक सिंह झाला, जयव्रत सिंह राठौड़ प्रशिक्षण प्रदान करेंगे तथा आबू रोड, सिरोही में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में उदयपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे ।
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सुखदेवी नगर बेदला द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के समापन समारोह में गोवर्धन सिंह झाला, दिलखुश बंसीवाल, राहुल विरवाल, सचिन पंवार, शिवप्रकाश गुजर एवं अभिभावक उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन हितेश बंसीवाल ने किया ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal