उदयपुर जिला सीनियर जूनियर सब जूनियर क्लासिक पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता संपन्न


उदयपुर जिला सीनियर जूनियर सब जूनियर क्लासिक पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता संपन्न

प्रतियोगिता में सब-जूनियर स्ट्रांग बॉय का ख़िताब विनय सोनी ने व सब-जूनियर स्ट्रांग गर्ल्स का ख़िताब माही चौहान ने जीता

 
khel gaav

जूनियर वर्ग में स्ट्रांग मेन का ख़िताब मनन वत्स ने व स्ट्रांग वूमेन का खिताब प्राची सोनी ने जीता

जिला पावरलिफ्टिंग संघ उदयपुर के तत्वावधान में आज लवकुश इनडोर स्टेडियम में उदयपुर जिला सीनियर, जूनियर, सब-जूनियर एवं मास्टर क्लासिक पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता संपन्न हुई l प्रतियोगिता में सब-जूनियर स्ट्रांग बॉय का ख़िताब विनय सोनी ने व सब-जूनियर स्ट्रांग गर्ल्स का ख़िताब माही चौहान ने जीता l वहीं जूनियर वर्ग में स्ट्रांग मेन का ख़िताब मनन वत्स ने व स्ट्रांग वूमेन का खिताब प्राची सोनी ने जीता l सीनियर वर्ग में स्ट्रांग मैन हिमांशु खोखावत व स्ट्रांग वूमेन राजकुमारी यादव को घोषित किया गया l

प्रतियोगिता के समापन के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि उदयपुर जिला ओलंपिक संघ के महासचिव जालम चन्द जैन थे , कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली ने की l विशिष्ट अतिथि जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन, जिला हॉकी संघ के सचिव एवं कॉमर्स कॉलेज के खेल प्रभारी कुलदीप सिंह झाला,कांग्रेस नेता भूषण प्रकाश श्रीमाली एवं समाज सेवी दिनेश माली थे l कार्यक्रम का संचालन चंद्रेश सोनी ने किया, प्रारंभ में जिला पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने माल्यार्पण कर सभी अतिथियों का स्वागत किया l

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है

सब जूनियर पुरुष वर्ग- 53 किलोग्राम भार वर्ग में जयेश कामोया ने स्वर्ण, धुर्व नागदा ने रजत, 66 किलोग्राम भार वर्ग में विनय सोनी ने स्वर्ण, स्वप्निल यादव ने रजत, 74 किलोग्राम भार वर्ग में मनवीर सिंह ने स्वर्ण, करण नागदा ने रजत, 83 किलोग्राम भार वर्ग में शैलेश कुमावत ने स्वर्ण, नीलेश नागदा ने रजत, 120 किलोग्राम भार वर्ग में रजत गुप्ता ने प्रथम व 93 किलोग्राम भार वर्ग में रूद्र तोषनीवाल ने स्वर्ण व रोनक यादव ने रजत पदक जीता l
 

वही सब-जूनियर महिला वर्ग में 43 किलोग्राम भार भार वर्ग में हर्षिता ने स्वर्ण, 47 किलोग्राम भार वर्ग में कीर्ति चौहान ने स्वर्ण, हंशिका कमोया ने रजत, 52 किलोग्राम भार वर्ग में माही चौहान ने स्वर्ण, 63 किलोग्राम भार वर्ग में प्रियंका भाटी ने स्वर्ण, गजल जैन ने रजत पदक जीता l 69 किलोग्राम भार वर्ग में कविता भाटी ने स्वर्ण, 84 किलोग्राम भार वर्ग में श्रेया सिंह ने स्वर्ण व प्रियंका माली ने रजत पदक जीता l वहीं जूनियर पुरुष वर्ग में 53 किलोग्राम भार वर्ग में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव साहू ने 375 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता, चेतन चौहान ने रजत पदक व 59 किलोग्राम भार वर्ग में यश चौहान ने स्वर्ण, राहुल सिंह भाटी ने रजत, 66 किलोग्राम भार वर्ग में चंद्रभान सिंह झाला ने स्वर्ण, रवि पालीवाल ने रजत, 74 किलोग्राम भार वर्ग में संजय सोनी ने स्वर्ण, विश्वजीत सिंह ने रजत, 83 किलोग्राम भार वर्ग में हर्षवर्धन सिंह ने स्वर्ण, रविंद्र सिंह ने रजत पदक जीता l

93 किलोग्राम भार वर्ग में युद्धवीर सिंह ने स्वर्ण, त्रिभुवन सिंह ने रजत पदक, 105 किलोग्राम भार वर्ग में मनन वत्स ने स्वर्ण, म्रागंक पालीवाल ने रजत पदक, व 120 किलो से अधिक भार में दीपक डांगी ने स्वर्ण पदक जीता l जूनियर महिला वर्ग में 52 किलोग्राम भार वर्ग में पूजा धाकड़ ने स्वर्ण, 57 किलोग्राम भार वर्ग में प्राची सोनी ने स्वर्ण, सरोज चौधरी ने रजत, 76 किलोग्राम भार वर्ग में सोनिया पालीवाल ने स्वर्ण, 84 किलो भार वर्ग में मिताली श्रीमाली ने स्वर्ण पदक जीताl वहीं सीनियर पुरुष वर्ग में 59 किलोग्राम भार वर्ग में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव साहू ने स्वर्ण पदक जीता,गौरव ने सीनियर वर्ग में भी स्वर्ण जीता l

गोविंद सिंह ने रजत पदक, 66 किलोग्राम भार वर्ग में हर्ष सुवालका ने स्वर्ण, अनिल मोची ने रजत, 74 किलोग्राम भार वर्ग में हिमांशु खोखावत ने स्वर्ण, 83 किलोग्राम भार वर्ग में संदीप सोनी ने स्वर्ण, सुनील कुमावत ने रजत पदक जीता l 93 किलोग्राम भार वर्ग में संजू गाडुलिया ने स्वर्ण, 105 किलो भार वर्ग में कमलेश गुर्जर ने स्वर्ण, 120 किलो से अधिक भार वर्ग में कुणाल किशोर श्रीवास्तव ने स्वर्ण पदक जीताl  सीनियर महिला वर्ग में 52 किलोग्राम भार वर्ग में माही चौहान ने स्वर्ण ,57 किलो भार में सरोज चौधरी ने स्वर्ण, 63 किलो भार वर्ग में मोनिका नामदेव ने स्वर्ण, 69 किलो भार वर्ग में पायल नलवाया ने स्वर्ण व नैंसी सोलंकी ने रजत पदक जीता l

76 किलोग्राम भार वर्ग में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजकुमार यादव ने स्वर्ण, ब्रह्मपाल छाबड़ा ने रजक पदक व सोनिया पालीवाल ने कांस्य पदक जीता l मास्टर वर्ग में 66 किलो मास्टर वन में अनिल सेन ने स्वर्ण, 74 किलो मास्टर वन में नागेंद्र सिंह ने स्वर्ण, 74 किलो मास्टर टू में सोहनलाल नलवाया ने स्वर्ण व 74 किलो मास्टर फोर में हरीश चावला ने स्वर्ण , 83 किलो मास्टर टू में प्रदीप सिंह झाला ने स्वर्ण पदक जीता l प्रतियोगिता के आधार पर उदयपुर टीम का चयन किया जाएगा, चयनित टीम उदयपुर में ही 4 से 5 दिसंबर तक आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य क्लासिक पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में उदयपुर टीम का नेतृत्व करेगी

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal