उदयपुर 9 सितंबर 2024। चंडीगढ़ में कल से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सेंट्रल स्कूल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उदयपुर के 5 बॉक्सर जयपुर रीजन का प्रतिनिधित्व करेंगे।
राज्य क्रीड़ा परिषद के बॉक्सिंग प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत ने बताया कि बॉयज में नितिन सालवी, मनवीर सालवी व डीनु कनेरिया अपने अपने भार वर्गों में खेलेंगे। झांसी (उत्तर प्रदेश) में होने वाली गर्ल्स चैंपियनशिप में उदयपुर की लक्षिका पंवार व देवांशी राव जयपुर रीजन का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेगी।
पांचो बॉक्सर्स को राजस्थान बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़, जिला अध्यक्ष राम नारायण कोठारी, आर ओ सी चेयरमैन दलपत सिंह चुण्डावत, श्री हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला के व्यवस्थापक संजय सोनी, जगदीश पानेरी, केंद्रीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक रमेश चंद्र गुर्जर व हिमांशु खोखावत, बी ऐफ आई के र आर जे समर फतह सिंह, खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल एंव समस्त खेलों के प्रशिक्षक व विभिन्न विद्यालयों के शारीरिक शिक्षकों ने बधाई प्रेषित की है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal