गजेन्द्र नाथ जोगी ने घुडसवारी में जीता कांस्य पदक


गजेन्द्र नाथ जोगी ने घुडसवारी में जीता कांस्य पदक

NCC विंग 2 राज आर एंड वी रेजीमेंट एनसीसी नवानिया के कैडेट अंडर ऑफिसर है गजेंद्र नाथ जोगी
 
gajendra nath jogi

उदयपुर 17 मई 2024। जनार्दन राय नगर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के संगठन लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के NCC विंग 2 राज आर एंड वी रेजीमेंट एनसीसी नवानिया के कैडेट अंडर ऑफिसर गजेंद्र नाथ जोगी ने दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस घुड़सवारी प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक जीता है। 

कुलपति प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत ने जोगी को पदक पहनाते हुए कहा कि एनसीसी कैडेट की राष्ट्रीय स्तर की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यापीठ के लिए गौरव की बात है।  

कमान अधिकारी कर्नल ई एम मनोज ने बताया कि कैडेटस को गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों के मद्देनजर सख्त एवं अनुशासित ट्रेनिंग प्रदान की गई थी। परिणामस्वरूप राष्ट्रीय स्तर पर यह उपलब्धि हासिल हुई है। 

इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. सरोज गर्ग, डॉ. प्रदीप कुमावत, प्रो. कल्याण सिंह शेखावत, डॉ. अमी राठौड़, डॉ. रचना राठौड़, लेफ्टिनेंट डॉ. हिम्मत सिंह चुंडावत, केके कुमावत सहित कार्यकर्ताओं ने जोगी को बधाई दी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal