राजस्थान पावरलिफ्टिंग टीम: उदयपुर के गौरव साहू और प्राची सोनी कप्तान


राजस्थान पावरलिफ्टिंग टीम: उदयपुर के गौरव साहू और प्राची सोनी कप्तान

राष्ट्रीय सब जूनियर एवं जूनियर पुरुष एवं महिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता

 
vinod sahu prachi soni

उदयपुर 15 जून 2024। पटीयाला, पंजाब के रिंक हाल सभागार में 16-21 जून तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सब जूनियर एवं जूनियर पुरुष एवं महिला Powerlifting प्रतियोगिता में भाग लेने वाली राजस्थान टीम की आज घोषणा कर दी गई हैl राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि राज्य पुरुष टीम का नेतृत्व उदयपुर के गौरव साहू करेंगे। वहीं, राज्य महिला टीम का नेतृत्व उदयपुर की ही प्राची सोनी करेगी l

राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग टीम इस प्रकार है:

  • जूनियर पुरुष टीम: गौरव साहू (कप्तान), विनय सोनी, क्षेत्रपाल सिंह, किशना राम, युवराज सिंह, जितेंद्र शर्मा, मंदीप सिंह, हर्ष त्यागी, महेश कुमारl
  • जूनियर महिला टीम: प्राची सोनी (कप्तान), दुर्गा कुमावत, सीमा कुंतल, भूमिका सारस्वत, उजाला बिश्नोई, पूजा आचार्य, हर्षी बोलिया, नीलम डांगी, अमीषा कांचीl
  • सब जूनियर पुरुष टीम: हेमंत सिंह, हिमांशु डागर, प्रथम लालवानी, रवि कुमार, सांकेत चतुर्वेदी, दशरथ सिंह, सोहम छंगाणी, लक्ष्य प्रताप सिंह, शशांक रंगाl
  • सब जूनियर महिला टीम: साधना खोईवाल, आकांक्षा कुमावत, मल्लिका कंवर, निकिता, तनुश्री, रिया कँवर शेखावत, तनुष्का चौहान, यश्तिका आचार्य,  मोनालिका आचार्यl

टीम मैनेजर विनोद साहू, महिला टीम कोच चंद्रेश सोनी, पुरुष टीम कोच कमलेश शर्मा होंगे l महिला टीम मेनेजर आशीष जैमन होंगेl टीम 15 जून को पटियाला के लिए रवाना होगीl

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal