खेल महोत्सव में गिट्स के विद्यार्थियों ने जमाया 6 पदकों पर कब्जा

खेल महोत्सव में गिट्स के विद्यार्थियों ने जमाया 6 पदकों पर कब्जा

संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा में सम्पन्न हुआ खेल महोत्सव

 
gits

उदयपुर 15 मार्च 2023 । गीतांजली इन्स्टिटियूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज डबोक उदयपुर के विद्यार्थियों ने संगम विश्वविद्यालय भीलवाडा में सम्पन्न हुए खेल महोत्सव में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में क्रमशः 4 प्रतियोगिताओं में प्रथम तथा 2 प्रतियोगिताओं द्वितीय स्थान प्राप्त कर कुल 6 पदकों पर कब्जा जमाया।

संस्थान के निदेशक डॉ. एन. एस. राठौड ने बताया कि खेल शारीरिक तथा बौद्धिक विकास में सहायक होते हैं। कभी-कभी जो सीख शिक्षा नहीं दे पाती हैं वह खेल का मैदान सीखा देता हैं। खेलकूद से आशा, स्फूर्ति एवं नवीन ऊर्जा का संचार होता हैं। इसी खेलकूद को विद्यार्थी जीवन में बढावा देने के लिए संगम विश्वविद्यालय में होने वाले खेल महोत्सव में पूरे देशभर से विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों से कुल 52 टीमों ने भाग लिया था। इस गिट्स की तरफ से 36 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर 6 पदकों पर अपना कब्जा जमाया।

खेल प्रभारी नीरज पंड्या के अनुसार इस खेल महोत्सव में बॉक्स क्रिकेट, फूटबॉल, वॉलीबॉल, पाथ फाईंडर, सर्किट मेनिया, बेलून फाईट, टेबल टेनिस, डायरेक्टर कट जैसे विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। जिसमें पाथ फाईंडर प्रतियोगिता में विद्यार्थी गजेन्द्र मीणा, सुमित व्यास एवं सत्यनारायण सालवी की टीम, सर्किट मेनिया में विद्यार्थी विनोद रेगर और राधेश्याम बंजारा की टीम, स्टेंडप कॉमेडी में विद्यार्थी रूद्राक्ष एवं बेलून फाईट में राजपाल माण्डा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरी तरफ डायरेक्टर कट में भव्य आमेटा एवं साहिल भावसार की टीम तथा टेबल टेनिस में मनीष व्यास ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने कौशल का परिचय दिया। संस्थान के वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड ने विद्यार्थियों की सफलता पर बधाई दी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal