5वीं दाईजी जोध सिंह मेमोरियल तैराकी प्रतियोगिता का भव्य समापन


5वीं दाईजी जोध सिंह मेमोरियल तैराकी प्रतियोगिता का भव्य समापन 

विजेता खिलाड़ियों का सम्मान

 
swimming

उदयपुर 16 जून 2025 । उत्साह, अनुशासन और खेल भावना के अद्भुत संगम के साथ 15वीं दाईजी जोध सिंह जी मेमोरियल तैराकी प्रतियोगिता का भव्य समापन बी. एन. कॉलेज स्थित तरणताल पर संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद सी.पी. जोशी, अध्यक्षता राज्यसभा सांसद माननीय चुन्नीलाल गरासिया, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, एवं ग्रामीण जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली, नवल सिंह चुंडावत, कमलेश हाथी, भगवान स्वरूप वैष्णव, हर्षवर्धन पुरोहित बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

तैराकी संघ के संरक्षक डॉ. चन्द्रगुप्त सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतिष्ठित तैराकी प्रतियोगिता में 300 से अधिक बालक-बालिकाओं ने विभिन्न आयु वर्गों में भाग लिया। खिलाड़ियों का उत्साह, जीवंतता और खेल कौशल दर्शकों को रोमांचित करता रहा। प्रतियोगिता ने उदीयमान खिलाड़ियों को मंच प्रदान करते हुए तैराकी जगत को नए सितारे सौंपने का कार्य किया।

मुख्य अतिथि डॉ. सी.पी. जोशी ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि प्रतियोगिता महान खिलाड़ी और समाजसेवी दाईजी जोध सिंह जी की स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। दाईजी ने राष्ट्रीय स्तर पर तैराकी में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल कीं और युवाओं को खेल, अनुशासन, स्वास्थ्य और सामाजिक सहभागिता के लिए प्रेरित किया। उनका जीवन खेल और सेवा का संगम था, जो आज भी युवा पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक है। तैराकी जैसे खेल बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने आयोजकों को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी और खेलों को ग्रामीण व शहरी प्रतिभाओं के लिए समान अवसर प्रदान करने वाला माध्यम बताया।

अध्यक्षता करते राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने उदयपुर के बी. एन. तरणताल पर प्रशिक्षण प्राप्त कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक अर्जित करने वाले तैराकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलता है और युवा सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ते हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास और समर्पण के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

अतिथियों ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु प्रतियोगिता निदेशक रणवीर सिंह राणावत, योशिता व्यास, कोमल, शौर्य राणावत की सराहना करते सम्मानित किया । प्रतियोगिता के समापन पर बालक वर्ग प्रथम में हिमांशु सामोता, सिरजन सिंह, अक्षत शर्मा, सोम्या खमेसरा, नीव चौधरी, विधान सनाढ्य,  बालक वर्ग द्वितीय में आर्य वर्धन सिंह, व्योम उपाध्याय, गौरांग पालीवाल,  बालक वर्ग तृतीय विहान व्यास, हर्षदित्य सिंह राणावत, मेधांश, मंथन कुमावत,  बालिका वर्ग प्रथम मनसाची कौर बग्गा, विधि सनाढ्य, रिधिमा सिंह,  बालिका वर्ग द्वितीय अनन्या दाधीच, आलिया सक्सेना, छवि वैष्णव, बालिका वर्ग  तृतीय रिंकल पुजारी तथा बिना फ्लोटर के दिविता राज,  रिशांक चौधरी के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया।

सचिव दिलीप सिंह चौहान ने कहा इस प्रतियोगिता ने न केवल तैराकी प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया, बल्कि खेल के माध्यम से सामाजिक समरसता, अनुशासन और राष्ट्रीय चेतना को भी प्रोत्साहित किया। भविष्य में और अधिक भव्य स्तर पर आयोजन की घोषणा करते हुए समस्त सहभागियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया । समापन समारोह में दीपक शर्मा, नरेंद्र सिंह असोलिया, आकाश बागरेचा, प्रदीप रावानी, शांतिलाल जैन, आसमा खान (पूर्व प्रधान कुराबड), राहुल जैन, अशोक मालवीय, दिव्या जोशी, कुंतल जोशी, सुनील पालीवाल आदि गणमान्यजन उपस्थित थे । संपूर्ण प्रतियोगिता का संयोजन रणवीर सिंह राणावत ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal