अत्मिका गुप्ता का पेरू में 2 सिल्वर मेडल जीतने पर भव्य स्वागत

अत्मिका गुप्ता का पेरू में 2 सिल्वर मेडल जीतने पर भव्य स्वागत

छात्रा आत्मिका गुप्ता का गिट्स परिवार द्वारा भव्य स्वागत

 
atmika gupta

गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर में इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इन्जिनियरिंग ब्रान्च की छात्रा आत्मिका गुप्ता द्वारा पेरू की राजधानी लीमा हुई अन्तर्राष्ट्रीय जूनियर शुटिंग वर्ल्ड चेम्पियनशिप में 02 सिल्वर मेडल जितने के बाद गिट्स परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

संस्थान के निदेशक डाॅ. विकास मिश्र ने बताया कि छात्रा आत्मिका ने इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता आई.एस.एस.एफ. जुनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत देश के लिए 02 सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। जो कि गिट्स ही नहीं अपितु पूरे राजस्थान एवं भारत के लिए गर्व की बात हैं। डाॅ. मिश्र ने अपनी बात आगे बढाते हुए कहा कि छात्रा आत्मिका का अगला लक्ष्य 2024 में होने वाले ओलम्पिक खेलों में गोल्ड मेडल पर हैं। 

डीन स्टुडेंट वेलफेयर एवं इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इन्जिनियरिंग विभागाध्यक्ष डाॅ. राजीव माथुर के अनुसार इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता, 10 मीटर एयर रायफल मिक्स टीम प्रतिस्पर्धा में आत्मिका ने पहला सिल्वर मेडल खिलाडी राजप्रीत सिंह के साथ अमेरिकन जोड़ी को कडी टक्कर देते हुए हासिल किया तथा दूसरा मेडल खिलाडी निशा कंवर एवं जीना खट्टा के साथ हंगरी के टीम को कडी टक्कर देते हुए हासिल किया।

इस अवसर पर आई.क्यु.ए.सी. निदेशक डाॅ. सुधाकर जिंदल एवं वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड ने छात्रा आत्मिका को इन्जिनियरिंग पढाई के साथ-साथ खेलों की दुनिया से सामंजस्य बिठाना तथा गिट्स विद्यार्थियों के लिए रोल माॅडल बनने पर धन्यवाद दिया।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal