72 वर्षीय हरीश चावला नें जीते गोल्ड़ और कांस्य पदक


72 वर्षीय हरीश चावला नें जीते गोल्ड़ और कांस्य पदक

अन्तर्राष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एवं इनंक्लाईन बेंच प्रेस प्रतियोगिता

 
harish chawla

उदयपुर। नेपाल की राजधानी काठमंण्डू में चल रही अन्तर्राष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एवं इनंक्लाईन बेंच प्रेस प्रतियोगिता में भाग ले रहे उदयपुर के 72 वर्षीय अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हरीश चावला ने गोल्ड़ व कांस्य पदक जीत कर भारत का नांम रोशन किया।

पदक जीतने पर अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मिहिर सोनी, सिंधी समाज के प्रमुख प्रतापराय चुघ, राजकुमार राजपाल, ओम प्रकाश गुर्रानी, प्रकाश आहूजा, प्रेम कुमार, राजू पाहुजा, नन्द किशोर, जगदीश टेवानी, पुनित गखरेजा, अमन भवरानी, प्रेम चतुरमलानी, महेन्द्र कुमार, पंकज कुमार, भारत देवी आदि ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।  

काठमांडू में 10 से 13 मार्च तक चली इस इन्टरनेशनल प्रतियोगिता में नौ देशो के तीन सौ से अधिक खिलाड़ियों नें भाग लिया। स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में हरीश चावला नें 217.5 किलो वजन उठा कर मास्टर वर्ग में गोल्ड़ व इनंक्लाईन बेंच प्रेस में 105 किलो वजन उठा कर कांस्य पदक जीता।

वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग फेडरेशन के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डीज़नेबेक मुकामबेटोव नें चावला को गोल्ड़ व नेपाल फेड़रेशन के जनरल सेकेट्री जीवन गिरी नें कांस्य मेडल पहनां कर सम्मानित किया। यह जानकारी स्ट्रेंथ लिफ्टिंग के राष्ट्रीय चन्द्रेश सोनी ने दी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal