गिर्वा एसडीओ खेमका ने किया एमबी स्टेडियम व खेलगांव का दौरा


गिर्वा एसडीओ खेमका ने किया एमबी स्टेडियम व खेलगांव का दौरा

कलक्टर के निर्देशों पर खेल सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की कवायद शुरू

 
ias

महाराणा भोपाल स्टेडियम में बन रहे तो सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट और बैडमिंटन हॉल का किया निरीक्षण

जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के निर्देश अनुसार उदयपुर खेलों के विकास और खेल सुविधा बढ़ाने हेतु एसडीएम गिरवा आईएएस सलोनी खेमका द्वारा आज महाराणा भोपाल स्टेडियम और महाराणा प्रताप खेल गांव के खेलों के विकास एवं निर्माण कार्य हेतु निरीक्षण किया गया। 

महाराणा प्रताप खेल गांव में क्रिकेट स्टेडियम का समतलीकरण का कार्य जू ड़ो बॉक्सिंग हॉल में हो रहे कार्य स्केटिंग रिंग की फ्लोरिंग मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम के रुके हुए कार्य की समस्या एस्ट्रोटर्फ हॉकी खेल मैदान तक डामरीकरण रोड आर्चरी रेंज स्क्वैश कोर्ट पर क्रिकेट प्रैक्टिस एरिना वॉलीबॉल कोर्ट टेनिस कोर्ट आदि खेल मैदानों का निरीक्षण कर महाराणा भूपाल स्टेडियम गांधी ग्राउंड में 400 मीटर एथलेटिक ट्रैक के निर्माण संबंधी क्रिकेट एरिना पर लोहे की जालियां कबड्डी, वॉलीबॉल कोर्ट एवं भंडारी दर्शक मंडप भवन का रिलेशन करने के जन सुविधा विकसित के साथ महाराणा भोपाल स्टेडियम में बन रहे तो सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट टीटी हॉल के ऊपर बन रहे इनडोर हॉल लव कुश इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन हॉल का बारीकी से निरीक्षण किया।

sports

संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए के शीघ्र से शीघ्र संबंधित खेल मैदानों को सुधारे साथ ही जिन के टेंडर करने उनके एस्टीमेट तैयार कर शीघ्र कार्रवाई करें इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन बताया  नगर निगम स्मार्ट सिटी लिमिटेड नगर विकास प्रन्यास आरएसआर डीसी के वरिष्ठ अधिकारी एवं खेल विभाग के प्रशिक्षक आदि मौजूद थे। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal