अन्तर विश्वविद्यालय महिला क्रिकेट का आगाज़


अन्तर विश्वविद्यालय महिला क्रिकेट का आगाज़

MLSU की मेजबानी में आयोजन हो रहा है 
 
cricket

उदयपुर 7 जनवरी 2025। भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली द्वारा लगातार 22वें साल भी मोहनलाल सुखडिया विश्वविद्यालय क्रीडा मण्डल को अन्तर विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता की मेजबानी के मध्यनजर इस वर्ष पश्चिम क्षेत्र अन्तर क्रिकेट (महिला) प्रतियोगिता के आयोजन का जिम्मा सौंपा है। 

पश्चिम क्षेत्रीय क्रिकेट महिला प्रतियोगिता का शुभारंभ सुखाडिया विश्वविद्यालय एम.बी. खेल परिसर में आयोजित किया गया। उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि मोहनलाल सुखडिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुनीता मिश्रा एवं विशिष्ठ अतिथि पूर्व इंटरनेशनल अम्पायर बलवन्त शर्मा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. वी.सी. गर्ग (अध्यक्ष विश्चविद्यालय क्रीडा मण्डल) के सानिध्य में प्रारंभ हुआ। 

प्रोेफेसर आनन्द पालीवाल अधिष्ठाता लॅा काॅलेज, प्रोफेसर एम एस ढाका अधिष्ठाता विज्ञान महाविद्यालय, डाॅ. डी एस चौहान भी मौजुद रहें। आयोजन सचिव डाॅ. भीमराज पटेल ने बताया कि एम बी खेल परिसर पर खेले गए पहले मुकाबले में मेजबान मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय वर्सेस गुरू गोविन्द ट्राइबल विश्वविद्यालय बांसवाडा के मध्य खेला गया जिसमें बांसवाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10.5 ओवर में 38 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमें अनिता ने 23 रन का योगदान दिया। 

मेजबान विश्वविद्यालय की तरफ से दो ओवर मे 0 रन देकर वही 3 ओवर में तीन विकेट लिए एवं कप्तान चार्वी भारद्वाज ने 0.5 ओवर में 2 विकेट चटकाए। सुखाडिया विश्वविद्यालय की टीम ने बिना विकेट गंवाए। निर्धारित ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। जिसमें अदिति मेनारिया 13 एव नन्दिनी पालीवाल ने 19 रन का योगदान दिया। वही के केटी क्रिकेट अकादमी पर खेले गए मुकाबले में स्वर्णिम गुजरात पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना विकेट गवाए 225 रन बनाएं जिसमें उर्वशी ने 66 रन का योगदान दिया एवं उर्वी ने 111 रनों का योगदान दिया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पैसेफिक विश्वविद्यालय उदयपुर 55 रनो पर ऑल आउट हो गई। इसी ग्राउण्ड पी रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय पहले बल्लेबाजी करते हुए 62 रन पर ऑल आउट हो गई लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ने 12.2 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। कल दिनांक 8 जनवरी को बीएन ग्राउण्ड पर पहला मुकाबला सोराष्ट विश्वविद्यालय राजकोट वर्सेज टीएमएस विश्वविद्यालय वडोदरा, आई आई एस विश्वविद्यालय जयपुर वर्सेस केबीसीएनएस विश्वविद्यालय जलगाॅव, आरटीयु विश्वविद्यालय भोपाल वर्सेस एसजीबी अमरावती विश्वविद्यालय के मध्य खेला जाएगा। 

वही एम बी ए ग्राउण्ड पर आरएस शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा वर्सेस एमसीबी विश्वविद्यालय छतरपुर, लोक जगन्नाथ विश्वविद्यालय वर्सेस मोहनलाल सुखडिया विश्वविद्यालय उदयपुर, गुजरात विश्वविद्यालय अहमदाबाद वर्सेस मेवाड़ विश्वविद्यालय चित्तोडगढ़ के मध्य खेला जाएगा। एमबी ग्राउण्ड पर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय वर्सेस एलएनआपीई ग्वालियर, भुपाल नोबल्स विश्वविद्यालय वर्सेस गोवा विश्वविद्यालय वर्सेस के मध्य खेला जाएगा। रेलवे मैदान पर डाॅ. बीएएम विश्वविद्यालय वर्सेस स्वर्णिम गुजरात के मध्यखेला जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags