IPL Auction: 13 साल के वैभव सबसे कम उम्र के खिलाडी को Rajasthan Royals ने खरीदा


IPL Auction: 13 साल के वैभव सबसे कम उम्र के खिलाडी को Rajasthan Royals ने खरीदा

वैभव सूर्यवंशी को Rajasthan Royals ने 1.10 करोड़ में ख़रीदा।  वैभव का बेस प्राइस 30 लाख रूपये था।

 
vaibhav suryavanshi IPL

सऊदी अरब के जेद्दाह में दो दिन तक चले IPL मेगा ऑक्शन में बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी IPL के सबसे कम उम्र के खिलाडी बन गए है। वैभव सूर्यवंशी को Rajasthan Royals ने 1.10 करोड़ में ख़रीदा।  वैभव का बेस प्राइस 30 लाख रूपये था।  

कौन है वैभव सुर्यवंशी

बिहार के समस्तीपुर निवासी वैभव सूर्यवंशी बाएं हाथ के बल्लेबाज़ है।  अंडर -19 में खेलते हुए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 58 गेंदों में शतक ठोक चुके है।  वैभव ने रणजी मे भी 12 वर्ष की उम्र में डेब्यू किया था। बिहार के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में T20 खेल रहे है।  23 नवंबर को ही राजस्थान के खिलाफ T20 में डेब्यू किया। वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ही उनके कोच है। संजीव सूर्यवंशी खुद भी एक क्रिकेटर है। नेशनल से चुकने के बाद कोचिंग दे रहे है।

मेगा ऑक्शन के बाद देखे Rajasthan Royals की टीम  

राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसलवाल और कप्तान संजू सेमसन को 18-18 करोड़ में, ध्रुव जुरेल और रियान पराग को 14-14 करोड़ में, शिमरॉन हेटमेयर को 11 करोड़ में और संदीप शर्मा को 4 करोड़ में रिटेन किया था।  

मेगा ऑक्शन में विदेशी खिलाडियों के रूप में इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर को 12.50 करोड़ में, श्रीलंका के वनिंदू हसरंगा को 5.25 करोड़ में, महीश तीक्ष्णा को 4.40 करोड़ में, अफ़ग़ानिस्तान के फज़ल हक़ फारूकी को 2 करोड़ में, दक्षिण अफ्रीका के क्वेना मफाका को 1.50 करोड़ में ख़रीदा। 

वहीँ भारतीय खिलाड़ियों के रूप में तुषार देशपांडे को 6.50 करोड़ में, नितीश राणा को 4.20 करोड़ में,आकाश मढ़वाल को 1.20 करोड़ में, वैभव सूर्यवंशी को 1.10 करोड़ में, शुभम दुबे को 80 लाख में, युद्धवीर सिंह को 35 लाख में, कुणाल सिंह राठोडम अशोक शर्मा और कुमार कार्तिकेय को 30-30 लाख में ख़रीदा। 

आपको बता दे जोफ्रा आर्चर पहले भी राजस्थान रॉयल्स से खेल चुके है।  पिछले साल की तरह रॉयल्स का हिस्सा रहे इस साल जोस बटलर, युजवेंद्र, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान जैसे खिलाडी दूसरी टीमों से खेलते नज़र आएंगे।              

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal